सामाजिक सरोकार : मदद के लिए बढ़ाए हाथ उपाध्याय परिवार ने

 पॉजिटिव ज़रूरतमंद को भोजन पैकेट भिजवाने का संकल्प लिया

हरमुद्दा
रतलाम, 30 अप्रैल। कोरोना काल में पीड़ित मानवता की सेवा के लिए रतलाम के उपाध्याय परिवार ने अनूठी पहल करते हुए पीड़ितों को भोजन पैकेट वितरण का संकल्प लिया है।

परिवार की श्रीमती आशा रानी उपाध्याय एवम् श्री दिनेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि कोरोना महामारी से ग्रस्त ऐसे परिवार जो होम आइसोलेट हैं , और जिनके घर के सदस्य भोजन बनाने में असमर्थ है, ऐसे परिवारों को नि:शुल्क भोजन प्रदाय का संकल्प हमने किया है। ऐसे पॉजिटिव ज़रूरतमंद मोबाईल नंबर 9425927400/6264888230/9425356107 पर व्हाट्सएप संदेश के माध्यम सूचना दे सकते हैं। यह सुविधा अभी प्रातः कालीन भोजन के लिए ही प्रारंभ की गई है। इसलिए जरूरतमंद एक दिन पूर्व व्हाट्सएप संदेश के माध्यम से सूचित करें ताकि अगले दिन प्रातः उनके यहां भोजन के पैकेट पहुंचाए जा सकें। साथ ही  व्हाट्सएप पर अपनी कोविड की पॉजिटिव रिपोर्ट एवम् आधार कार्ड की कॉपी, घर का पता भी दें ताकि पैकेट वितरण वाले को आसानी से घर उपलब्ध हो जाए। उन्होंने बताया कि यह प्रयास वे स्वप्रेरणा से कर रहे हैं तथा इसके माध्यम से पीड़ित मानवता की सेवा की कोशिश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *