कोरोना कहर : मेडिकल कॉलेज में गई 10 की जान, 36 स्वस्थ होकर रवाना हुए घर

हरमुद्दा
रतलाम 30 अप्रैल। मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस संक्रमित 10 व्यक्तियों की जीवन लीला समाप्त हुई है। इनमें रतलाम जिले के पांच व्यक्तियों के अलावा अन्य जिलों के 5 लोगों की मौत हुई है। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर शुक्रवार को 36 व्यक्ति अपने घर लौटे।

मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में 53 नए मरीज भर्ती हुए। 36 घर रवाना हुए। डिस्चार्ज होते समय इन लोगों ने कॉविड के नियमों का पालन करने तथा अपने परिजनों को भी सभी नियमों का पालन कराने का संकल्प लिया। डिस्चार्ज हुए लोगों ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए यहां के स्टाफ को धन्यवाद दिया।

कोरोना संक्रमित 10 लोगों की हुई मौत

शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में 10 लोगों की मौत हुई है जिनमें 05 रतलाम, 01 झाबुआ, 01आलीराजपुर, 01 उज्जैन, 01 बालाघाट, 01 नीमच है।

प्रयासों में निरंतर वृद्धि

उन्होंने बताया कि मरीजों एवं उनके परिजनों को सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए किए जा रहे प्रयासों में निरंतर वृद्धि की जा रही है।

83 बेड है रिक्त

शुक्रवार की स्थिति में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कुल बिस्तरों की संख्या 550 , आईसीयू बेड 56 सभी फुल है , एचडीयू में 172 बैड सभी फुल हैं। ऑक्सीजन बेड 120 सभी फुल हैं। नॉन ऑक्सीजन बैड 202 में से 119 पर पेशेंट भर्ती हैं। कुल 467 पेशेंट हॉस्पिटल में भर्ती है इनमें 295  पॉजीटिव हैं तथा शेष सस्पेक्टेड या ऑक्सीजन लेवल वाले हैं। हॉस्पिटल में रिक्त बेड 83 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *