मिलनसार, हंसमुख, प्रतिभा के धनी शिक्षक राठौड़ का निधन, शिक्षक सांस्कृतिक संगठन ने ऑनलाईन सभा में दी श्रद्धांजलि
हरमुद्दा
रतलाम, 30 अप्रैल। शिक्षक सांस्कृतिक संगठन के उपाध्यक्ष वरिष्ठ शिक्षक कुआंझागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक राजेंद्र सिंह राठौड़ का कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से निधन हो गया, जिनकी अंत्येष्टि शुक्रवार को कोरोना गाइडलाइन के तहत की गई।
शिक्षक सांस्कृतिक मंच के संस्थापक उपाध्यक्ष रहे स्व. राठौड़ सक्रिय एवं ऊर्जावान शिक्षक थे साथ में सामाजिक एवं खेल गतिविधियों में भी आप काफी दिलचस्पी रखते थे। मृदुभाषी, जुझारू, शिक्षक राजेंद्र सिंह राठौड़ पिछले दिनों कोरोना से पीड़ित हो गए थे, जिनका मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा था।
एक होनहार शिक्षक को खो दिया शिक्षा जगत ने
शिक्षक सांस्कृतिक संगठन द्वारा ऑनलाइन आयोजित श्रद्धांजलि सभा में डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला ने श्री राठौड़ के निधन को अपूरणीय क्षति बताया। शिक्षा जगत ने एक होनहार शिक्षक को खो दिया । संस्था अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि वे मेरे अभिन्न मित्र थे। उनकी क्रियाशीलता मंच की प्रत्येक गतिविधि में सम्मिलित रहती थी। सचिव दिलीप वर्मा ने कहा कि स्व. श्री राठौड़ हंसमुख मिजाज व्यक्तित्व के धनी थे। डॉ. सुलोचना शर्मा ने स्व. श्री राठौड़ को होनहार शिक्षक बताते हुए कहा कि कोरोना वायरस की यह लहर ना जाने कब रुकेगी ? एक के बाद एक प्रतिभा है हमसे दूर होती जा रही है। ओपी मिश्रा, गोपाल जोशी, विरेंद्र कैथवास, बी.के जोशी, डी.के.जोशी, कृष्ण चंद्र ठाकुर, राधेश्याम तोगड़े, नरेंद्र सिंह राठौड़, श्यामसुंदर भाटी, रमेश उपाध्याय, देवेन्द्र वाघेला, रमेश चंद्र परमार, उत्सव लाल सालवी, मदन लाल मेहरा, मनोहर प्रजापत, मिथिलेश मिश्रा, कमल सिंह राठौड़, नूतन मजावदिया, आरती त्रिवेदी, कविता सक्सेना, अंजुम खान आदि ने अपनी शोक संवेदनाएं प्रेषित की ।