गंदे पानी से निजात के लिए नगर निगम की पहल : खेतलपुर में निर्मित सीवरेज एसटीपी प्लांट की शीघ्र होगी टेस्टिंग, मई के अंतिम पखवाड़े में होगी शुरुआत
मंगलवार को लगेगा मीटरींग इक्यूपमेंट
43000 हाउस कनेक्शन में से अब तक हुए 15000 हाउस कनेक्शन
हरमुद्दा
रतलाम 01 मई। नगर के नागरिकों को गन्दे पानी से मुक्ति दिलाए जाने के लिए सीवरेज कार्य के तहत खेतलपुर में निर्मित किए गए एसटीपी प्लांट की शीघ्र टेस्टिंग की जाएगी। नगर में 43000 हाउस कनेक्शन होना है, जिसमें से अब तक 15000 हाउस कनेक्शन किए जा चुके है। 15 से 20 दिनों में प्लांट उपयोग में आ जाएगा। लेबर की कमी के कारण कनेक्शन में दिक्कत आ रही है।
निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने बताया कि पटरी पार के क्षेत्र के लिए खेतलपुर में निर्मित किए एसटीपी प्लांट के इलेक्ट्रिक का कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा विद्युत संरक्षा विभाग उज्जैन से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया है। विद्युत विभाग रतलाम को अनापत्ति प्रमाण-पत्र दे दिया गया है। विद्युत विभाग रतलाम इंदौर के सेन्ट्रल स्टोर से मीटरिंग इक्यूपमेंट सोमवार को इश्यू करवाएगी, जिसकी टेस्टिंग उज्जैन में की जाएगी।
मीटरिंग इक्यूपमेंट इंस्टालेशन मंगलवार को
टेस्टिंग उपरान्त मंगलवार को मीटरिंग इक्यूपमेंट इंस्टाल किया जाएगा इसके बाद विद्युत विभाग द्वारा विद्युत प्रवाह प्रारंभ कर दिया जाएगा। विद्युत प्रवाह प्रारंभ होने पर एसटीपी प्लांट के मोटर पम्प आदि की टेस्टिंग की जाएगी व 15 से 20 दिनों में प्लांट उपयोग में आ जाएगा। इसी प्रकार करमदी एसटीपी प्लांट के विद्युत का कार्य प्रारंभ है जो 8 से 10 दिनों में पूर्ण होकर प्रारंभ होने की संभावना है।
43000 में से 15000 कर दिए कनेक्शन
निगम आयुक्त श्री झारिया ने बताया कि शहरी क्षेत्र में सीवर का कार्य पूर्णता की ओर है जो शीघ्र पूर्ण किया जाएगा। डीपीआर अनुसार नगर में 43000 हाउस कनेक्शन होंगे, जिसमें से अब तक 15000 हाउस कनेक्शन किये जा चुके है। लॉक डाउन के कारण एक्ट्रा लेबर नहीं आने से कार्य रूका हुआ है लेबर आ जाने पर शीघ्र शेष हाउस कनेक्शन का कार्य किया जाएगा।