लगातार बढ़ रही मौत और श्मशान में कम पड़ रही लकड़ियां

लकड़ियों की व्यवस्था में मदद के लिए आगे आ रहे हैं लोग

हरमुद्दा
पिपलौदा, 5 मई। विभिन्न स्थानों पर लगातार हो रही मौतों के कारण श्मशान में लकड़ियों की कमी होती जा रही है। इसे देखते हुए कई लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं। नगर की इन्दौर निवासी नेहा तथा मंगला व्यास ने स्व. हरिमोहन तथा स्व. पुष्कर व्यास की स्मृति में क्षेत्र के 3 ग्रामों के श्मशान घाट पर लकड़ियों की व्यवस्था की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नेहा तथा मंगला व्यास के खेत की मेढ़ पर आम का वृक्ष सूख गया था, जिसे शरद भट्ट की प्रेरणा से कटवा कर पिपलौदा, शेरपुर तथा कमलाखेड़ा के श्मशान घाट पर 100 क्विंटल से अधिक लकड़ी की व्यवस्था की है। ग्राम शेरपुर में कैलाश पाटीदार, राजु पाटीदार, नगर में विजय जैन लाला व अशोक पटवा की उपस्थिति में श्मशान समिति को लकड़ी सुपूर्द की गई।

संबल योजना के तहत दो-दो लाख की आर्थिक सहायता

हरमुद्दा
पिपलौदा, 5 मई। मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत नगर के हितग्राहियों को 2-2 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के परिवारों को सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि का अंतरण हितग्राहियों के खाते में किया है।
मुख्य नपा अधिकारी आरती गरवाल तथा नगर परिषद में योजना प्रभारी शंकरलाल यादव ने बताया कि वार्ड क्रमांक 5 की सीमा सोनी, वार्ड क्रमांक 7 की धीरज कुंवर को पति की मृत्यु पर तथा वार्ड क्रमांक 6 के फारूख खां को पत्नी की मृत्यु पर योजना अंतर्गत प्रदेश सरकार की ओर से लाभान्वित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *