शहर की सड़कों पर गूंजे मां हिंगलाज के जयकारे, मतदान जागरुकता का भी दिया संदेश
हरमुद्दा
शाजापुर,3 अप्रैल। बुधवार को भावसार समाज ने कुलदेवी मां हिंगलाज की जयंती धूमधाम से मनाई। समाज की धर्मशाला से एक चल समारोह निकाला गया हुआ जिसका जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर समाजजनो ने विभिन्न धार्मिक आयोजन किए। साथ ही समाज को मार्गदर्शन देने वाले बुजुर्गों को भी शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। चल समारोह के दौरान एक झांकी भी शामिल की गई जिसके माध्यम से समाजजनों ने शहरवासियों को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम की शुरुआत भावसार मोहल्ला स्थित मां हिंगलाज माता के मंदिर से हुई। शाम करीब 5 बजे समाजजनों ने भावसार धमर्शाला परिसर से चल समारोह निकाला। चल समारोह में समाज के पुरुष सफेद वस्त्र पहने हुए व समाज की महिलाएं लाल और पीली साड़ी पहनकर निकली। धमर्शाला परिसर से शुरू हुआ चल समारोह सोमवारिया बाजार, छोटा चौक, आजाद चौक, नई सड़क होता हुआ पुलिस लाइन रोड स्थित श्री राम मंदिर पहुंचा। मंदिर में समाजजनों ने भगवान श्रीराम का पूजन किया। इसके बाद चल समारोह नागनागनी रोड, सोमवारिया बाजार होते हुए धमर्शाला परिसर में पहुंचकर संपन्न हुआ।
हुआ जोरदार स्वागत
चल समारोह में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए, जिनका विभिन्न चौक-चौराहों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। धमर्शाला परिसर में स्थित मां हिंगलाज के मंदिर में समाज की कुल देवी मां हिंगलाज की पूजा-अचर्ना की गई। इसके बाद महाआरती का आयोजन हुआ, इसमे बड़ी संख्या मे समाज की महिलाएं, पुरुष तथा बच्चों ने भाग लेकर माता का आशीर्वाद लिया।
किया सम्मान
समाज को मार्गदर्शन देने वाले वरिष्ठों को भी समाज के पदाधिकारियों ने शाल-श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भावसार समाज अध्यक्ष जगदीश भावसार सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी, महिला, पुरुष व बच्चे उपस्थित थे।
हिंगलाज टेकरी से निकाली वाहन रैली
कार्यक्रम के पहले दोपहर करीब 12 बजे भावसार समाज की धमर्शाला पर बड़ी संख्या में समाजजन एकत्रित हुए। यहां से समाजजन अपने-अपने वाहनो से ग्राम टुकराना जोड़ स्थित हिंगलाज टेकरी पर पहुंचे। प्रतिवर्षानुसार टेकरी पर पहुंचकर समाजजनों ने माता का पूजन किया और ध्वजा चढ़ाई। यहां सभी समाजजनों ने माता का आशीर्वाद लिया और अपने-अपने वाहनों से पुन: धर्मशाला पहुंचे।
मुस्लिम समाज ने किया चल समारोह का स्वागत
जब चल समारोह छोटा चौक पहुंचा, उसी समय मुस्लिम समाज द्वारा चादर का जुलूस निकाला जा रहा था। इस पर मुस्लिम समाज ने कुछ देर के लिए जुलूस को विराम दिया और चल समारोह का स्वागत किया। इसके बाद भावसार समाज का चल समारोह आगे बढ़ा और फिर मुस्लिम समाज का चादर का जुलूस भी रवाना हुआ और शहर में एक बार फिर साम्प्रदायिक एकता की मिसाल देखने को मिली।
समाजजनों ने दिया मतदान जागरुकता का संदेश
भावसार समाज द्वारा इस जुलूस में छोटे-छोटे बच्चों को भगवान परशुराम और माता हिंगलाज के रूप में श्रृंगारित कर शामिल किया गया था ,जो पूरे चल समारोह मेें आकर्षण का केन्द्र रही। इसमें छोटे बच्चों को स्वर्ण रथ में मां हिंगलाज, भगवान परशुराम जी सहित पूर्वजों के रूप में श्रृंगारित किया गया था जो सभी के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा। वहीं इसी रथ में समाजजनों ने आगामी लोकसभा निर्वाचन को देखते हुए एक फ्लैक्स भी लगाया गया था जिसके माध्यम से समाजजनों द्वारा शहरवासियों को मतदान जागरूकता का संदेश दिया और अपील की कि आगामी 19 मई को लोकसभा निर्वाचन के लिए होने वाले मतदान में सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। शहरवासियों ने भी समाजजनों द्वारा की गई इस पहल की सराहना करते हुए समाजजनों को धन्यवाद दिया।