शेष रहे अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

हरमुद्दा
शाजापुर, 04 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए मतदान कराने हेतु गठित दलों के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक एक के लिए विगत 31 मार्च को सम्पन्न हुए प्रशिक्षण से विभिन्न कारणों से शेष रहे अधिकारियों को गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में कुल 75 अधिकारी मौजूद थे। प्रशिक्षण में बीएसएन महाविद्यालय के प्रो. डॉ. बीएस विभूति एवं वीपी मीना द्वारा दिया गया।

कानून व्यवस्था के संबंध में बैठक 05 अप्रैल
शाजापुर, 04 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन-2019 के संदर्भ में कानून एवं व्यवस्था के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीकांत बनोठ की अध्यक्षता में 05 अप्रैल को दोपहर 12.00 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक रखी गई है।

पंचायत राज अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सेटेलाईट प्रशिक्षण
शाजापुर, 04 अप्रैल। पंचायत राज व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों, ग्राम पंचायत सचिवों, रोजगार सहायकों, पंचायत समन्वय अधिकारियों, विकासखण्ड अधिकारियों, डाटा मैनेजर मनरेगा, लेखापालों, सहायक लेखा अधिकारियों, सहायक विस्तार अधिकारियों, सहायक प्रबंधक ई-गर्वनेंस आदि अधिनस्थ अमले को सेटेलाईट कम्यूनिकेशन के माध्यम से जनपद पंचायत स्तर पर उत्कृष्ट विद्यालयों में स्थापित वर्चुअल कक्षाओं में कार्य प्रबंधन एवं लेखा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिला पंचायत सीईओ क्षितिज सिंघल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन एकेडमी भोपाल के माध्यम से सेटेलाईट कम्यूनिकेशन के ज़रिये माह अप्रैल की 10, 11, 12, 15, 16, 18, 22, 23, 24 एवं 25 तारीख (कुल 10 दिवस) को दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक प्रशिक्षण सत्र चलेगा। प्रशिक्षण में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के बीच आपसी समन्वय, ग्राम पंचायत कार्यालय का प्रबंधन, अधिकारियां एवं कर्मचारियों की क्षमता वर्धन, ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं में प्राप्त राशि का प्रबंधन एवं सुचारू क्रियान्वयन, अभिलेखों का संधारण, वसूली किये जाने वाले करों का करारोपण का विस्तार से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जल कर राशि वसूली के निर्देश
शाजापुर, 04 अप्रैल। ग्राम पंचायतों में पानी की आपूर्ति के लिए संचालित नल-जल योजनाओं के लिए नियमानुसार जल कर राशि वसूली कराने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ क्षितिज सिंघल ने जिले के सभी जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिये हैं। श्री सिंघल द्वारा यह निर्देश जारी करते हुए कहा गया हैं कि जनपद पंचायत सीईओ ग्राम पंचायतों के सचिवों और सरपंचों के लिए निर्देश जारी करें और वसूली की गई राशि ग्राम पंचायत के बैंक खाते में जमा कर लेखा खातों में प्रविष्टी करें और त्रैमासिक प्रतिवेदन में जानकारी भेजें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed