कोरोना वायरस : संक्रमण चेन तोड़ने के लिए शहर में बन रहे हैं कनटेंनमेंट क्षेत्र

 अब तक बनाए जा चुके है 41 कनटेंनमेंट झोन

हरमुद्दा
रतलाम, 14 मई। कोविड-19 कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर एवं प्रशासक नगर पालिक निगम रतलाम कुमार पुरूषोत्तम के निर्देशानुसार ऐसे क्षेत्र जहां कोरोना संक्रमित मिल रहे है, उस क्षेत्र को कनटेनमेंट झोन बनाया जा रहा है जिसके तहत अब तक 41 कनटेंनमेंट झोन बनाये जा चुके है।

निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया के निर्देशन में 11, 12, 13 व 14 मई को टाटा नगर में 2, तेजा नगर में 2, ओझाखाली, प्रताप नगर, प्रताप नगर एक्टेंशन, प्रताप नगर एक्टेंशन में मकान नम्बर 5, 19 व 30, ऑफिसर्स कॉलोनी, बालाजी नगर, थावरिया बाजार, वकील कालोनी, ब्राम्हणों का वास, वेदव्यास कालोनी में 4, गुलमोहर कॉलोनी, देवरादेव नारायण नगर, जवाहर नगर, डोंगरे नगर, मोहन नगर, अलकापुरी अम्बे चौक के पास, आदर्श नगर गली नम्बर 3, सुनाना ड्रीम होम्स सुमंगल गार्डन के पास, कस्तुरबा नगर मुख्य मार्ग पर 2, दीनदयाल नगर मुख्य मार्ग, दीनदयाल नगर मकान नम्बर 38 व 196, दीनदयाल नगर राधा-कृष्ण स्कूल के पास, शास्त्री नगर में 2, राजपूत बोर्डिंग के पास 2, महेश नगर, सनसिटी कॉलोनी, दीनदयाल नगर सी सेक्टर में 1 व जी सेक्टर में 2, धीरजशाह नगर गली नम्बर 4 में 1 व गली नम्बर 5 में 2, सिलावटो का वास, कस्तुरबा नगर पीएण्डटी कोलोनी, अम्बिका नगर, राजीव नगर, सुयोग परिसर, थावरिया बाजार, वेदव्यास कालोनी अभिलाषा अपार्टमेन्ट व खटीक मोहल्ला में कन्टेनमेंट झोन बनाए गए है । इस तरह 3 दिवस में 41 कनटेनमेंट झोन रतलाम नगरीय क्षेत्र में बनाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *