कोरोना की तीसरी लहर : रतलाम व जावरा हॉस्पिटल में बच्चों के लिए अलग वार्ड बनाकर संसाधन उपलब्ध कराना जरूरी : विधायक पांडेय

 विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय ने कोरोना समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की चर्चा

हरमुद्दा
रतलाम, 24 मई। ब्लेक फंगस को लेकर मेडिकल कालेज में अलग वार्ड तो बनाया जा रहा है लेकिन पर्याप्त इंजेक्शन की व्यवस्था की जाना चाहिए। कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी के लिए रतलाम व जावरा हॉस्पिटल में बच्चों के लिए अलग वार्ड बनाया जाकर संसाधन उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है।

उक्त आशय के सुझाव जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय ने कोरोना समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा कर दिए। लगातार पॉजिटिव मरीजो की संख्या कम होने पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रतलाम की पूरी टीम को बधाई दी।वीडियो कांफ्रेसिंग बैठक में रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप, ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, जिलाधीश कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, सीईओ मीनाक्षी सिंह, अपर कलेक्टर जमुना भिड़े, मेडिकल कालेज डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

समीक्षा बैठक में दिए सुझाव

विधायक डॉ. पांडेय ने कहा कि आसपास के जिलों में भी सख्ती बनी रहेगी तो एकरूपता रहेगी। रतलाम विधायक श्री कश्यप ने जानकारी दी कि उनके द्वारा रेलवे हॉस्पिटल में आक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है।आपने रतलाम शहर में ई पास की व्यवस्था की है। यह मॉडल को अन्य स्थान पर लागू किया जा सकता है।आपने नर्सों की नियुक्ति में स्थानीय जिले में वरीयता दी जाए। ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने नामली व बिलपांक केंद्रों पर संसाधन उपलब्ध कराने का आग्रह किया। बैठक में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोविड़ केयर सेंटर पर व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए। रतलाम मेडिकल कालेज में ब्लैक फंगस के मरीजो का उपचार कराने की व्यवस्था करने का निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *