कोरोना कहर : 52 हुए संक्रमित, एक की मौत, संक्रमित का आंकड़ा हुआ 17 हजार पार
हरमुद्दा
रतलाम, 24 मई। कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार अब कम होता नजर आ रहा है जहां पहले संक्रमित ओं की संख्या कम हो रही थी आप संक्रमित हो उसे जान गवाने के लिए संख्या भी कम हो गई है सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में जिले में 52 महिला और पुरुष संक्रमित हुए वहीं एक व्यक्ति की मौत हुई है। संक्रमित का उपचार किया जा रहा है। अब तक हुए संक्रमित का आंकड़ा 17000 पार हो चुका है
स्वास्थ्य विभाग के डॉ. गौरव बोरीवाल ने बताया कि शहर के साथ जिले में भी संक्रमित की संख्या में काफी कमी आई है। सख्त लॉक डाउन असर नजर आने लगा है, वही जिले के रहवासी भी कोरोना वायरस के नियमों का पालन भी कर रहे हैं स्वास्थ्य अमला मुस्तैदी से जुड़ा हुआ है वही समाज सेवी संगठन भी जागरूकता का संदेश फैला रहे हैं। सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार जावरा निवासी 32 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है।
244 स्वस्थ होकर गए घर
डॉक्टर बोरीवाल ने बताया कि अब तक संक्रमित की संख्या 17048 हो गई है, 14907 महिला पुरुष और बच्चे स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। अब तक 297 महिला पुरुष और बच्चों की मौत कोरोना वायरस के चलते हुई है। 244 महिला पुर बच्चों को डिस्चार्ज किया गया वहीं 1844 संक्रमित का उपचार किया जा रहा है। 434 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी शेष है।