बिना वजह घूमने वालों की खेर नहीं : पुलिस सख्त, दो व चार पहिया वाहनों को किया जप्त, 200 सौ पर कार्रवाई, खुली जेल की सजा भी

 जुआ खेलते हुए भी किया गिरफ्तार

 मास्क के नहीं लगाने वालों से हुई वसूली, दिए मास्क

हरमुद्दा
रतलाम, 27  मई।  लॉक डाउन का उल्लंघन कर बिना वजह घूमने वाले दो और चार पहिया वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। वाहनों को जप्त किया जा रहा है। मास्क नहीं लगाने वालों से चालानी वसूली की जा रही है। गिरफ्तार कर खुली जेल में रखा जा रहा है। लॉक डाउन के दौरान भी जुआ खेलते हुए लोगों को गिरफ्तार किया है

बीते 24 घंटो में  जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लॉक डाउन का उल्लंघन कर धारा 144  के आदेश के उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध IPC की धारा 188 व मास्क का उपयोग न करने वालो व्यक्तिओ के विरुद्ध दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 के अंतर्गत गिरफ्तार कर खुली जेल में निरुद्ध करने की कार्रवाई की गई है ।

लॉक डाउन का उल्लंघन कर खेल रहे हैं जुआ

जानकारी के अनुसार लॉक डाउन के उल्लंघन के अंतर्गत थाना माणक चौक क्षेत्र अंतर्गत कार्यवाही करते हुए धारा 188 के उल्लंघन मे आरोपी सुयश पिता निर्मल मुनत निवासी चाँदनी चौक रतलाम 2. नरेंद्र पिता शांतिलाल पितलिया, कमल पिता शांति लाल जैन निवासी चाँदनी चौक द्वारा अनमोल रतन बिल्डिंग धनजी बाई के नोहरे पर लॉक डाउन का उल्लंघन कर जुआ खलते पाए जाने पर अपराध क्रमांक 263/21 धारा  188 IPC धारा 13,3,4 जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर कुल 2,830/- रु जप्त किए गए ।

38 को रखा खुली जेल में

इस दौरान लॉक डाउन में बिना किसी वजह बाहर घूमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 38  व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जाकर अस्थाई जेल मे निरुद्ध किया गया है।

मास्क के नहीं लगाने वाले 82 के खिलाफ कार्रवाई

वही मास्क का उपयोग न करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए कुल 82 व्यक्तियों से समन शुल्क वसूला गया है एवं मास्क का वितरण भी किया गया है।

81 व्यक्तियों के वाहन जप्त

मोटर व्हिकल एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए कुल 81 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई है । दो व चार पहिया वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई कर वाहन जप्त किए गए है, जिनका निराकरण न्यायालय द्वारा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *