सेहत सरोकार : शहर के मेडिकल स्टोर संचालकों के लिए लगेगा वैक्सीनेशन कैंप, सर्वे में काफी कम मिले संदिग्ध मरीज
हरमुद्दा
रतलाम, 27 मई। रतलाम शहर के मेडिकल स्टोर संचालकों उनके वर्कर्स के लिए विशेष कैंप शीघ्र आयोजित किया जाकर कोरोना के विरुद्ध टीके लगाए जाएंगे। पेट्रोल पंप कर्मचारी और गैस वितरकों के लिए भी योजना बनेगी। शहर को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्र में आन स्पाट रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। पहले दिन सर्वे अभियान में काफी कम संख्या में संदिग्ध मरीज मिले।
यह निर्देश कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने गुरुवार शाम आयोजित वीसी में दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत मीनाक्षी सिंह अपर कलेक्टर जमुना भिड़े आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पेट्रोल पंप पर काम करने वाले वर्कर्स तथा एलपीजी सप्लाई करने वाले डिलीवरी बायस के लिए भी विशेष वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए प्लान किया जा रहा है। कलेक्टर ने वीसी द्वारा जिले के सभी एसडीएम से चर्चा की। कोरोना नियंत्रण की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
ग्रामीण क्षेत्रों में दी जाए समझा इस वैक्सीनेशन के लिए
जानकारी मिली कि आलोट तथा बाजना क्षेत्र के कुछ गांवों में लोगों द्वारा वैक्सीन नहीं लगवाई गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि लोगों को समझाइश दी जाए बताया जाए कि वैक्सीनेशन नहीं करवाने पर कंटेंटमेंट क्षेत्र खोलने में दिक्कत आएगी एसडीएम पूर्ण प्रयास करें कि शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो, जो 18 प्लस के युवा वैक्सीन लगवाने आते हैं उनसे संकल्प पत्र भरवाए जाएं कि वह अपने बाकी घर वालों का भी वैक्सीनेशन करवाएंगे।
शहर को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्रों में अनुपात होगा रजिस्ट्रेशन
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि आगामी शनिवार से रतलाम शहर को छोड़कर जिले के बाकी स्थानों पर टीकाकरण के लिए व्यक्तियों का ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन होगा। रतलाम शहर में पूर्व व्यवस्था अनुसार प्री बुकिंग साइट पर की जा सकेगी।
पहले दिन कम संख्या में मिले संदिग्ध मरीज
कलेक्टर द्वारा किल कोरोना अभियान के तहत सर्वेक्षण कार्य की जानकारी भी ली गई बताया गया कि जिले में अब संदिग्ध मरीज संख्या में गिरावट आ रही है ओपीडी में मरीजों की संख्या कम हो रही है। 27 मई को आयोजित सर्वेक्षण में भी बहुत कम संख्या में संदिग्ध मरीज पूरे जिले में मिले हैं।
रतलाम जनपद के सीईओ पर नाराज हुए कलेक्टर
आयुष्मान कार्ड बनाने की समीक्षा भी कलेक्टर द्वारा की गई कार्य में ढिलाई बरतने पर जनपद पंचायत रतलाम के सीईओ के प्रति नाराजगी व्यक्त की गई। कलेक्टर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड गरीब व्यक्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है हमें शत-प्रतिशत लक्ष्य अनुसार लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाना है। यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।