कोरोना वायरस : तीन दर्जन हुए संक्रमित, दो की कोरोना से उखड़ी सांसें
हरमुद्दा
रतलाम, 27 मई। सख्त लॉक डाउन के चलते और निरंतर सकारात्मक प्रयास के बूते कोरोनावायरस से संक्रमित की संख्या में लगातार कमी आ रही है। गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में 3 दर्जन से अधिक 39 महिला, पुरुष व बच्चे संक्रमित हुए हैं। दो व्यक्तियों की सांसे कोरोना वायरस से उखड़ी है।
जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि जिले में कोरोनावायरस के संक्रमण लगातार कम हो रहा है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमित की संख्या में काफी कमी आई है। 2 वर्षीय बालक से लेकर 80 वर्षीय बुजुर्ग तक संक्रमण का शिकार हुए हैं। गुरुवार को आई जानकारी के अनुसार दो मुह बावड़ी के 53 वर्षीय पुरुष की 27 मई को और राजस्व कॉलोनी के 60 वर्षीय पुरुष की 25 मई को कोरोनावायरस ने जान ले ली है। अब तक 302 महिला पुरुष और बच्चे कोरोना वायरस के चलते अपनी जीवन लीला समाप्त कर चुके हैं
स्वस्थ होने के उपरांत 212 हो गए डिस्चार्ज
स्वास्थ विभाग के डॉ. गौरव बोरीवाल ने बताया कि कोरोनावायरस संक्रमण से अब तक 17187 महिला, पुरुष और बच्चे शिकार हुए हैं जिनमें से 15558 स्वस्थ हुए हैं। गुरुवार को 212 महिला, पुरुषों में बच्चों को डिस्चार्ज किया गया। 1327 संक्रमित का उपचार किया जा रहा है। 499 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी शेष है।