पैथोलॉजी लैब द्वारा अधिक राशि लिए जाने की शिकायत, तय दर से अधिक राशि लेने पर होगी कार्रवाई
कलेक्टर ने की जांच समिति गठित की
हरमुद्दा
रतलाम, 27 मई। लाइफलाइन पैथोलॉजी रतलाम द्वारा शासन द्वारा निर्धारित दरों से अधिक राशि लेने की शिकायत पर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जांच समिति गठित की है। निजी लैब संचालकों द्वारा शासन द्वारा तय राशि से अधिक वसूली पर कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर को अलकापुरी रतलाम निवासी नवनीत कौर ने शिकायत की थी कि लाइफ लाइन पैथोलॉजी, रतलाम द्वारा उनसे की राशि शासन द्वारा निर्धारित दरों से कहीं ज्यादा ली गई है। उनके द्वारा व्हाट्सएप पर प्रदत्त राशि की रसीद भी प्रेषित की गई। उक्त शिकायत की जांच के लिए कलेक्टर समिति गठित की है। समिति में डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे एवं औषधि निरीक्षक सारिका अग्रवाल को 24 घंटे में अपना प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए हैं।
निजी लेबोरेटरी के लिए जांच संबंधी शुल्क निर्धारित
जिले में संचालित समस्त निजी लेबोरेटरी के लिए राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार अधिकतम दरें निर्धारित की गई है। निर्धारित दरों से अधिक राशि लिए जाने की दशा में संबंधित निजी लैब संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
उन पर होगी कठोर कार्रवाई
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रतलाम द्वारा जारी आदेशानुसार हर जांच के लिए अलग-अलग राशि तय कर दी गई है। निर्धारित दरों से अधिक राशि लिए जाने की दशा में संबंधित निजी लैब के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी ।
एबीजी की जांच के लिए अधिकतम राशि 600 रुपए।
डी डाइमर जांच के लिए अधिकतम राशि 500 रुपए
प्रोकैल्सीटोनिन के लिए अधिकतम राशि 1000 रुपए
सीआरपी के लिए अधिकतम 200 रुपए
सिरम फेरिटिन के लिए अधिकतम 180 रुपए
आईएल 6 के लिए अधिकतम 1000 रुपए