सामाजिक सरोकार : जय मां अंबे शक्ति सामाजिक सेवा समिति द्वारा 60 यूनिट रक्तदान
हरमुद्दा
रतलाम, 20 जुलाई। मानव सेवा समिति रक्त केंद्र पर जय मां अंबे शक्ति सामाजिक सेवा समिति, सागोद द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में सदस्यों ने 60 यूनिट रक्तदान किया। मानव सेवा समिति ने रक्त दाताओं का सम्मान किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर अतिथि मोहनलाल पाटीदार (मुरलीवाला), विशेष वक्ता गोविंद काकानी, सचिव गोपाल कृष्ण सोडाणी, संस्था के पदाधिकारी अध्यक्ष डॉक्टर प्रकाश शर्मा, संरक्षक विजय पाटीदार, सचिव महेश पाटीदार, कार्यक्रम संयोजक गणपत पाटीदार द्वारा की गई।
प्रत्येक युवा 10 रक्त दाता के नाम की सूची बनाएं : काकानी
मुख्य वक्ता समाजसेवी गोविंद काकानी ने समिति के युवा सदस्यों द्वारा जो जोश एवं ऊर्जा के साथ लगातार दूसरा शानदार रक्तदान शिविर को सफल बताते हुए आने वाले समय में युवाओं को अपने पास अपने रक्त समूह के 5 से 10 लोगों के नाम लिख कर रखने के लिए आग्रह किया। दुर्घटना के समय में यह सूची बहुत काम आएगी।
सेवा कार्य में अधिक से अधिक जुड़ें : पाटीदार
मुख्य अतिथि मानव सेवा समिति अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार (मुरलीवाला) ने संस्था द्वारा रक्तदान शिविर मानव सेवा समिति में लगाने पर उनका हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया एवं युवाओं को सेवा कार्यों में और अधिक संख्या में जुड़ने के लिए आह्वान किया।
रक्तदान वर्तमान की जरूरत
स्वागत उद्बोधन देते हुए डॉ. प्रकाश शर्मा ने संस्था की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए युवाओं द्वारा रक्तदान शिविर को आज की आवश्यकता बताया। जय मां अंबे शक्ति समिति के संरक्षक विजय पाटीदार ने संस्था के लिए तन मन धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इन्होंने किया रक्तदान
रक्तदान कार्यक्रम में 60 युवाओं ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष घनश्याम पाटीदार, मीडिया प्रभारी चेतन पाटीदार, संयोजक संजय सोमरवाल, श्रीपाल पाटीदार,नारायण पाटीदार, अजय पाटीदार, प्रभुलाल पाटीदार, शंकर पाटीदार, सुरेश मालवीय, प्रदीप शर्मा, घनश्याम पाटीदार, मनोज पाटीदार, हरिओम पाटीदार ,लक्की पाटीदार, बाबूलाल, ओम प्रकाश , संजय प्रसाद बारी, चेतन गवली, मदनलाल अग्रवाल,राहुल जाजोरिया, पंकज जटिया, चंद्रशेखर प्रजापत, दीपक पाटीदार, जुगलकिशोर पाटीदार, रोहित चावड़ा, राहुल गवली सहित अनेक रक्त दाताओं ने रक्तदान किया।
रक्त दाताओं को दिए स्मृति चिह्न
मानव सेवा समिति की ओर से पूर्व अध्यक्ष नजीर भाई शेरानी, रविंद्र बक्शी, विवेक बक्शी, डॉक्टर इंदरमल मेहता द्वारा सभी रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न दिए। संचालन हरिओम पाटीदार ने किया। आभार गणपत पाटीदार ने माना।