विभिन्न हितों के संरक्षण के लिए संयुक्त पत्रकार संघ का गठन, जैन अध्यक्ष व भट्ट सचिव

 23 पत्रकारों को कार्यकारिणी में बनाया सदस्य

हरमुद्दा
पिपलौदा, 8 सितंबर। तहसील क्षेत्र के पत्रकारों को सूचना संकलन तथा हित संरक्षण के लिए  संयुक्त पत्रकार संघ का गठन किया गया है। इसमें सर्वानुमति से प्रफुल्ल जैन को अध्यक्ष तथा शरद भट्ट को सचिव मनोनीत किया गया।

सचिव शरद भट्ट

संघ में सुखेड़ा के अवधनारायण मालपानी, जेपी मालानी तथा कालूखेड़ा के मुकेश नाथ को संरक्षक बनाया गया। उपाध्यक्ष पद पर जीतेन्द्र बाबेल, दीपक सांखला, सुनील जोशी, राकेश जोशी, राघवेन्द्रसिंह डोडिया के नामों पर सहमति रही। सहसचिव पद पर एजाज उद्दीन शेख, कोषाध्यक्ष अभिषेक जैन, सह कोषाध्यक्ष राहुलदास बैरागी, संगठन मंत्री जियाउद्दीन कुरैशी, सह संगठन मंत्री ईश्वरलाल पाटीदार, मीडिया प्रभारी गौरव टांकवाल, सह प्रभारी सोमनाथ योगी, सोशल मीडिया प्रभारी अर्जुन पाटीदार, सह प्रभारी महेन्द्रसिंह सिसौदिया, प्रचार मंत्री प्रह्लाद पंवार को नियुक्त किया गया।

23 पत्रकारों को कार्यकारिणी में बनाया सदस्य

तहसील के 23 पत्रकारों को कार्यकारिणी में सदस्य बनाया गया है। नवनियुक्त अध्यक्ष जैन ने बताया कि सभी संगठनों में सहभागिता करने वाले पत्रकार संघ की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। यह संघ पत्रकारों के विभिन्न हितों के संरक्षण के लिए कार्य करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *