मानसून विदाई तक सक्रीय: रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, शाजापुर, आगर, राजगढ़, झाबुआ,जिला में भारी वर्षा की संभावना

 पश्चिम बंगाल की खाड़ी से नए बादलों का दल आने वाला मध्य प्रदेश

 जनजीवन प्रभावित होने की संभावना

हरमुद्दा
भोपाल, 19 सितंबर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मानसून (Monsoon) एक बार फिर एक्टिव हो गया है। 30 सितंबर तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मध्य प्रदेश प्रदेश के राजगढ़, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर एवं मंदसौर जिला में भारी वर्षा की संभावना है। जनजीवन प्रभावित होगा लेकिन संतोष की बात यह है कि किसी भी जिले के पूरे क्षेत्रफल में भारी बारिश नहीं होगी। बरसाती नदी नालों से सावधान रहने की आवश्यकता है।

मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में नया मानसून सिस्टम के सक्रिय होने से  ज्यादातर जिलों में तेज बारिश होगी। मध्य प्रदेश के 7 जिलों में भारी वर्षा की संभावना है लेकिन मध्य प्रदेश के 5 संभागों में रिमझिम बारिश होती रहेगी। जब तक यह बादल आसमान खाली करेंगे तब तक पश्चिम बंगाल की खाड़ी से नए बादलों का दल मध्य प्रदेश पहुंच जाएगा। एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू होगा।

बारिश का कोटा पूरा होने की उम्मीद

मौसम विभाग का कहना है कि अभी मानसून की विदाई में 12 दिन बाकी हैं। मानसूनी सीजन 30 सितंबर तक ही माना जाता है। 1 अक्टूबर से पोस्ट मानसून सीजन शुरू हो जाता है। एक-दो दिन में एक और सिस्टम और 25 सितंबर को दूसरे सिस्टम बनने की संभावना है। रविवार तक बंगाल की खाड़ी में एक और मानसूनी सिस्टम बन सकता है। इससे आने वाले एक हफ्ते तक भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलो में बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के सभी जिलों में बारिश का कोटा पूरा होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *