रतलाम पर मेघराज मेहरबान : 24 घंटे में 74 मिमी पानी बरसा, तेज बारिश का सिलसिला जारी
🔲 शहर के कई क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति
🔲 तेज बारिश के चलते शहर के कई हिस्सों में बिजली गुल
हरमुद्दा
रतलाम 18 सितंबर। रतलाम पर मानसून काफी मेहरबान है रविवार को सुबह से ही झमाझम बारिश का दौर चल रहा है। कई क्षेत्रों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हुई है। पिछले 24 घंटों में रतलाम में सर्वाधिक 74 मिमी बारिश दर्ज हुई है। तेज बारिश के चलते कई क्षेत्र में बिजली गुल है।
रविवार को शहर जब से जागा है चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। अंधेरा छाया हुआ है। लगभग सभी क्षेत्रों में सड़कों पर पानी भर गया है। तेज बारिश के चलते शहर के दो बत्ती, न्यू रोड ,चौमुखी पुल, लक्ष्मणपुरा, पीएनटी कॉलोनी, मोमिनपुरा, जवाहर नगर क्षेत्र में मुख्य मार्गों पर पानी भर गया। शहर के विभिन्न कालोनियों के निचले हिस्सों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हुई है। मार्ग पर इतना पानी बह रहा है कि सड़क नजर नहीं आ रही। सुबह से शहर कई क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय ठप है।
जिले में औसत 894.5 मिमी बारिश दर्ज
जिले में अब तक 894.5 मिलीमीटर (36 इंच से अधिक) वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि तक औसत 999.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष जिले में 105 मिलीमीटर वर्षा कम हुई है। जिले में गत 24 घंटो के दौरान रविवार सुबह 8.00 बजे तक औसत 38.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। आलोट में 53 मिलीमीटर, जावरा में 10 मिमी, ताल में 63 मिलीमीटर, पिपलौदा में 45 मिलीमीटर, बाजना में 15 मिलीमीटर, रतलाम में 74 मिलीमीटर, रावटी में 12 मिलीमीटर तथा सैलाना में 36 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले की सामान्य वर्षा 918.3 मिलीमीटर है।
अब तक सर्वाधिक बारिश जावरा विकासखंड में
वर्तमान मानसून सत्र की सर्वाधिक बारिश जावरा में 1097 मिलीमीटर दर्ज हुई है जबकि सबसे कम बाजना में 706 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। आलोट में 836 मिलीमीटर, ताल में 989 मिलीमीटर, पिपलौदा में 764 मिलीमीटर, रतलाम में 913 मिलीमीटर, रावटी में 892.2 मीटर सैलाना में 959 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।