बारिश जोरदार, ट्रेन की रोकी रफ्तार, कई गाड़ियां विलंब से
रतलाम में रेलवे पटरियां जलमग्न
हरमुद्दा
रतलाम, 19 सितंबर। रतलाम में सुबह 7 बजे से हुई जोरदार बारिश के चलते रतलाम रेलवे स्टेशन पर फट गया जलमग्न हो गई नतीजतन कई गाड़ियां अन्य स्थानों पर रोकी गई है विलंब से चल रही है। रेलवे पटरी और से पानी निकालने का जतन युद्ध स्तर पर जारी है। रेल प्रशासन ने नागरिकों से आह्वान किया है कि वे रेल यात्रा के लिए घर से निकलने से पहले पूछताछ कार्यालय से संपर्क कर लें, ताकि परेशानी ना हो।
रविवार को सुबह से ही जोरदार भारी बारिश के चलते आम जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है। जहां लोगों के घरों में पानी आ गया है, सड़कों पर चलना दूभर है, वही रेल यातायात भी अछूता नहीं रहा। रतलाम रेलवे स्टेशन के कई प्लेटफार्म की पटरिया जलमग्न होने के कारण यात्री गाड़ियां नहीं आ पाई। उन्हें अन्य स्टेशन पर रोका गया है।
कुछ गाड़ियां चल रही विलंब से
रेलवे जनसंपर्क विभाग के सूत्रों के अनुसार तेज बारिश के चलते गाड़ियों की रफ्तार जहां कम हुई है, वहीं थमी भी है। इसके चलते मुंबई दिल्ली मार्ग की गाड़ियां आधा दर्जन गाड़ियां विलंब से चल रही है। रेलवे कर्मचारी रेलवे पटरियों का पानी निकालने का काम तेजी से कर रहे हैं। जैसे ही पटरियों का पानी उतरेगा वैसे ही आवागमन शुरू हो जाएगा।
स्थिति ठीक होते ही रफ्तार पकड़े की ट्रेनें
मंडल रेल प्रवक्ता खेमराज मीणा ने हरमुद्दा को बताया कि मार्ग बदलकर कोई भी गाड़ियां नहीं चलाई जा रही है। तात्कालिक समस्या के चलते उन्हें स्टेशनों या केबिन पर रोका गया है। जैसे ही स्थिति ठीक होती है, पुनः रेल अपनी रफ्तार पकड़ लेगी। यात्रियों से निवेदन है कि रेल यात्रा के लिए घर से निकलने के पहले ही पूछताछ कार्यालय से संपर्क कर लें कि गाड़ी कितनी विलंब से है, ताकि उन्हें दिक्कत ना हो।