डाकिया द्वार द्वार ले जाएगा डाक और लाएगा उनकी समस्याएं विधिक सहायता के लिए
🔲 मुफ्त कानूनी विधिक सहायता का पोस्ट आफिस में हुआ शुभारंभ
हरमुद्दा
रतलाम, 23 सितंबर। म.प्र. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति एवं मुख्य संरक्षक म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर न्यायमूर्ति मोहम्मद रफीक एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में पोस्ट ऑफिस के माध्यम से विधिक सेवा (Legal support) उद्घाटन गुरुवार शाम 04:45 बजे से बेबिनार के माध्यम से किया गया। डाकिया आमजन की डाक ले जाएगा, वहीं उनकी समस्या भी लेकर आएगा और विधिक सहायता के माध्यम से समाधान करवाएगा।
प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने न्यायाधीशों की विशेष मौजूदगी में जिले के मुख्य पोस्ट ऑफिस पर शाम 5 बजे बजे दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
डिस्प्ले बोर्ड का किया अनावरण
प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्री गुप्ता ने विधिक सेवाओं के सूचनात्मक डिस्प्ले बोर्ड (Informational display board) का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य हर व्यक्ति निःशुल्क कानूनी जानकारी प्रदान करना है।
यह थे मौजूद
जिला न्यायाधीश एवं सचिव अरूण श्रीवास्तव, सुश्री पूनम तिवारी, जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम, व्ही.पी. राठौर, अधीक्षक डाकघर, ओ.पी. मीणा, सहायक अधीक्षक डाकघर, आशीष श्रीवास्तव, पोस्ट मास्टर एवं टी.आर. मारू, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, मुख्य डाकघर रतलाम उपस्थित रहे।
डाक ले जाए और समस्या लाए डाकिए का यही उद्देश्य
आमजन को सुदूर क्षेत्रों तक न्याय सुलभ कराने हेतु यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट प्रारंभ किया गया है, जिसका लक्ष्य है हर द्वार तक डाकिया पत्र पहुंचाने के साथ-साथ आमजन की समस्याओं को भी विधिक सेवा प्राधिकरण तक ला सकें। इस प्रोजेक्ट में जिला, तहसील, ग्राम एवं ब्लाॅक के प्रत्येक डाकघर में विधिक सेवाओं के पता एवं टिकिट युक्त आवेदन पत्र उपलब्ध होगें, जिन्हें आवेदक डाक विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से भरकर विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित कर सकेंगे, साथ ही डाक खाने में आवेदक को स्थानीय विधिक सेवा प्राधिकरण में स्थित विधिक सेवा क्लीनिक में पहुंचाने के लिए कड़ी का कार्य करेंगें। इस प्रकार यह प्रोजेक्ट वंचितों एवं पीड़ितों तक न्याय पहुंचाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।
🔲 अरूण श्रीवास्तव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम