नशे की दवाइयां कदापि नहीं बेचे, अन्यथा चाह कर भी कोई नहीं कर सकेगा मदद

 जिला औषधि विक्रेता संघ द्वारा औषधि निरीक्षक का स्वागत

 कार्यकारिणी की हुई बैठक, समस्या निराकरण के लिए निर्णय

हरमुद्दा
रतलाम,24 सितंबर। केमिस्ट ऐसी परिस्थिति ना बनने दे कि कोई मदद ना कर सके। सभी दुकानों पर शेड्यूल एच-1 का रिकार्ड रखे। बिल बुक का नियमित उपयोग करें। प्रशासन ने सभी दुकानों पर  सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए है। इनका पालन किया जाए। झोला छाप डाक्टरों को दवाई नहीं बेचीं जाए। सभी केमिस्ट अपने ड्रग लाइसेंस के रिन्यूअल चेक करते रहे। नशे की दवाइयां कदापि नहीं बेचे,अन्यथा कोई चाह कर भी मदद नहीं कर सकेगा। समय के हिसाब से अपडेट रहें

कार्यकारिणी की बैठक में मौजूद सदस्य

यह विचार औषधि निरीक्षक अजय ठाकुर ने व्यक्त किए।
संघ के प्रवक्ता अरुण त्रिपाठी ने हरमुद्दा को बताया श्री ठाकुर जिला औषधि विक्रेता संघ की कार्यकारिणी की बैठक में मौजूद थे। संघ द्वारा नवागत औषधि निरीक्षक श्री ठाकुर का स्वागत सम्मान किया गया। संघ के अध्यक्ष जय छजलानी की अध्यक्षता में बैठक हुई।

केमिस्ट की समस्या के निराकरण में लिए गए निर्णय

बैठक में शासन से अनुमति प्राप्त होने पर अतिशीघ्र जिला औषधि विक्रेता की साधारण सभा एवं  पारिवारिक मिलन समारोह आयोजित करने पर विचार विमर्श हुआ।  254 ड्रग लाइसेंस के नवीनीकरण का शीघ्र निराकरण करने के लिए पहल करने एवं जो फार्मासिस्ट पंजीयन पोर्टल पर नहीं आ रहे  है अथवा किन्ही कारणों से फार्मेसी कौंसिल ने उन्हें रोक रखा है, उनके भी शीघ्र निराकरण हेतु उच्च स्तर पर प्रयास करने का निर्णय लिया गया।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर कोचट्टा का स्वागत

आरम्भ में संघ के अध्यक्ष श्री छजलानी ने स्वागत भाषण दिया। सचिव राकेश कोचट्टा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।  बैठक को सुशील कोचट्टा,प्रकाश चोरडिया, सिराज पाथरिया,जीतेन्द्र देवानी, जावरा के अध्यक्ष मेहमूद छीपा, आलोट अध्यक्ष राजेन्द्रसिह एवं ताल के कमलेश ने सम्बोधित किया। इस मौके पर केमिस्ट विनय लोढ़ा को कोराना काल में संगठन द्वारा सौपी गई महती जिम्मेदारियों का निर्वहन करने पर  विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में नामांकित किया गया। वरिष्ठ केमिस्ट सदस्य सुशील कोचट्टा का जावरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव राकेश कोचट्टा ने किया। आभार अजय मेहता ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *