… और चला कानून का डंडा, भू माफियाओं का नहीं चला हथकंडा

 जिला प्रशासन ने करवाया 9 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

 बनाई जा रही थी 5 कालोनियां

हरमुद्दा
रतलाम, 8 अक्टूबर। अवैध कार्य करने वाले और भू माफियाओं के खिलाफ प्रशासन का डंडा जोर शोर से चल रहा है। नतीजतन ऐसे लोगों का कोई हथकंडा काम नहीं आ रहा है। जिला प्रशासन ने जिले के ताल में 5 अवैध कालोनियां विकसित करने वाले नौ लोगों के खिलाफ धोखाधडी का आपराधिक प्रकरण दर्ज करवाया है।

पुलिस सूत्रों के  द्वारा की गई जांच में सामने आया कि ताल में विकसित की जा रही पांच अलग अलग कालोनियों में ना तो भूमि का डायवर्जन करवाया गया है और ना ही डायवर्जन शुल्क चुकाया गया है। जिन क्रेताओं के भूखण्ड बेचे गए है, उन्हे कोई सुविधा भी नहीं दी गई है। इस प्रकार के तथ्य सामने आने पर नगर परिषद ताल के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी कन्हैयालाल पिता सियालाल सूर्यवंशी ने इन सभी भू माफियाओं के खिलाफ पुलिस को प्रतिवेदन दिया।

भैसाना रोड पर बनाई जा रही थी कॉलोनी

ताल पुलिस ने भैैंसाना रोड ताल पर बनाई जा रही एक कालोनी के मामले में नागदा निवासी राजेन्द्र पिता मांगीलाल धोबी, इसी रोड पर विकसित की जा रही एक अन्य कालोनी के मामले में ताल निवासी दिनेश धोबी और उसके पिता राधू धोबी, पंथपिपलौदा रोड पर बनाई जा रही कालोनी के मामले में प्रहलाद पिता रूपचंद पोरवाल व उसके भाई विजय, मकनपुरा रोड पर बनाई जा रही कालोनी के मामले में मकनपुरा निवासी शेरु खा पिता नाहर खान और रिजवान पिता इरफान नि. आलोट तथा कृषि उपज मण्डी ताल के पीछे बनाई जा रही कालोनी के मामले में एहमद खां पिता छोटे खां मेवाती नि.ताल व शंकरलाल पिता मांगीलाल राठोड नि.नामली के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किए है।

धोखाधड़ी की धारा में हुए प्रकरण दर्ज

इस प्रकार उक्त नौ लोगों के विरुद्ध ताल पुलिस ने धोखाधडी की धारा 420 भादवि तथा म.प्र.नगर पालिका अधि. 1961 की धारा 399(ग) के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *