राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए डॉ. खराड़ी का चयन : जिम्मेदारी का होगा अच्छे से निर्वाह, तो होगी प्रदेश में वाह वाह
राजधानी में होने वाले दो दिवसीय आयोजन में मिलेगा राज्य स्तरीय सम्मान
हरमुद्दा
रतलाम, 9 अक्टूबर। जो जिम्मेदारी मिली उसका बेहतरीन निर्वाह करते हैं तो उनका कार्य सर चढ़कर बोलता है। तभी उनकी प्रदेश स्तर पर वाहवाही होती है। ऐसा ही कार्य किया है रतलाम के डॉ. गोपालसिंह खराड़ी ने। राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत जो कार्य मिले, उनका बखूबी निर्वहन किया है। तभी तो उच्च शिक्षा विभाग ने राज्य स्तरीय सम्मान के लिए चयन किया है। सम्मान समारोह राजधानी भोपाल में संभवतया 29 एवं 30 अक्टूबर को आयोजित होगा।
शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम के प्राचार्य डॉ. संजय वाते ने हरमुद्दा को बताया कि डॉ. खराड़ी का चयन राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए हुआ है। सन 2009 से राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे है। प्रतिवर्ष 7 दिवसीय शिविर एवं 4 जिला स्तरीय शिविरों का संचालन किया।
नियमित चलाएं हैं जन जागरूकता के अभियान
नियमित गतिविधियां, रेड रिबन क्लब , बेटी बचाओ, पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति कार्यक्रम, सद्भावना पखवाड़ा, राष्ट्रीय एकता दिवस, मतदाता जागरूकता अभियान का महाविद्यालय स्तर एवं जिला स्तर पर संचालन किया गया। इसके अंतर्गत रैलियां, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम से ग्रामीणजन को जागरूक किया।
राज्य स्तरीय शिविर में सीखा सबक और सिखाया सबको
विश्वविद्यालय शिविर, राज्य स्तरीय शिविर एवं कार्यक्रम अधिकारियों के प्रशिक्षण में सहभागिता करते हुए स्वयंसेवकों का मार्ग प्रशस्त किया। स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय एकता शिविर, राज्य स्तरीय केम्प,विश्वविद्यालय स्तरीय केम्प, जिला स्तरीय कैंप, ट्रैकिंग कैंप में सहभागिता की।
चयनीत होने पर दी बधाई
म.प्र.शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनीत करने पर प्राचार्य डॉ. वाते, रासेयो जिला संगठक डॉ. एस एस मौर्य, कार्यक्रम समन्वयक विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन डॉ. प्रशांत पुराणिक, राज्य एन.एस.एस. अधिकारी डॉ. आर.के. विजय एवं महाविद्यालय परिवार ने बधाई दी है।