सामाजिक सरोकार : निम्न एवं कमजोर वर्ग क्षेत्र में 4 क्विंटल मिठाई का वितरण
श्री सनातन धर्म महासभा का अनुकरणीय आयोजन
हरमुद्दा
रतलाम, 3 नवंबर। निम्न एवं कमजोर वर्ग क्षेत्र में करीब 4 क्विंटल मिठाई का वितरण करते हुए दीपोत्सव मनाया गया। सालों से श्री सनातन धर्म महासभा द्वारा अनुकरणीय आयोजन किया जा रहा है।
समाजसेवी गोविंद काकानी में हरमुद्दा को बताया कि “चलो जलाएं दीप वहां जहां अभी भी अंधेरा है” के उद्देश्य को लेकर खुशियों के त्यौहार दीपावली पर्व पर श्री सनातन धर्म महासभा द्वारा 4 क्विंटल मिठाई रतलाम शहर की लगभग 25 बस्तियों में वितरण कार्यक्रम पुरोहित जी का वास श्री बड़ा रामद्वारा के महंत पुष्प राज रामस्नेही महाराज के सान्निध्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री राम दरबार भोग एवं आरती से हुई।
इन्होंने किए विचार व्यक्त
कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी माधव काकानी , वीरेंद्र वाफ़गांवकर, महेंद्र गादिया , अशोक सोनी, गोपाल राव कोठारी, राजीव रावत, प्रवीण सोनी, मोहनलाल धबाई , सतीश भारतीय , अश्विनी जायसवाल, रणजीत सिंह परिहार , नंदकिशोर सोनी , प्रेसक्लब डायरेक्टर जितेंद्र सिंह सोलंकी , अनिता कटारा , अखाड़ा परिषद प्रमुख मनोज शर्मा , गोविंद काकानी , तुषार कोठारी ,कमल भाटी, मनोज शर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सनातन धर्म की परंपरा को और ऊंचाइयों तक लेने हेतु सुझाव दिए।
यह भी थे मौजूद
इस पुनीत अवसर पर गोपाल शर्मा, भूपेंद्र सोनी, राजेश पुरोहित ,गोपाल धूपढ़, चंदा राजू सोनी, ऋषि शर्मा, राजकुमार सोनी ,राजेंद्र सिंह भाटी अनिल सोनी, आजाद तोमर ,यूग केलवा, बड़ा रामद्वारा के अनेक भक्तजन एवं समाजसेवी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन गोविंद काकानीने किया। आभार राजू भाई द्वारा ने माना।