राजधानी में लापरवाही : कोरोना से डॉक्टर पत्नी की मौत, संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आई गर्भवती महिलाओं में हड़कंप

🔲 1002 वीं मौत हुई कोरोना से, 26 अक्टूबर को कोलार निवासी युवक की हुई थी मौत

हरमुद्दा
भोपाल, 19 नवंबर। प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोनावायरस के डॉक्टर की पत्नी ने दम तोड़ दिया है। अकेले राजधानी में 1002 मौतें कोरोना से हो गई है। डॉक्टर के संपर्क में आने से करीब डेढ़ सौ गर्भवती महिलाओं की कोरोना जान की जा रही है। पता चला है कि जांच करने वाला डॉक्टर स्वयं ही कोरोना पॉजिटिव था। भले ही प्रदेश में कोरोनावायरस के प्रतिबंध शिथिल कर दिए गए हैं। प्रदेश वासियों को सभी प्रकार की छूट दे दी गई है लेकिन आमजन को चाहिए कि वे सावधानी बरते।

भोपाल में जेपी हॉस्पिटल के रेडियोलॉजिस्ट डॉ. राजेंद्र गुप्ता (62) और 55 वर्षीय पत्नी रश्मि गुप्ता की तबीयत बिगड़ने पर 13 नवंबर को उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। 15 नवंबर को दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। कोरोना वैक्‍सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। डॉ. गुप्ता स्वस्थ हो गए थे और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी लेकिन पत्नी रश्मि की स्थिति गंभीर थी। गुरुवार शुक्रवार दरमियानी रात कोरोना के चलते मौत हो गई है। राजधानी में अब तक 1002 मौत कोरोना से हो चुकी है इसके पहले 26 अक्टूबर को 26 वर्षीय कोलार निवासी युवक की मौत हुई थी।

गर्भवती महिलाओं में मचा हड़कंप

राजधानी के जेपी अस्पताल रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर गुप्ता के कोरोना से संक्रमित पाए जाने की पुष्‍टि के बाद कई गर्भवती महिलाओं के संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है। इसकी वजह यह कि संक्रमण की चपेट में आए डॉ. गुप्ता ने बीते शनिवार तक हर दिन करीब 150 गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी की। जिले में आधी से ज्यादा गर्भवती को टीका नहीं लगा है। जिन्हें लगा है उनमें भी आधी को सिर्फ पहली डोज लगी है। गर्भवती महिलाओं की प्रतिरोधक क्षमता वैसे भी कमजोर रहती है। ऐसे में उनके संक्रमित होने और हालत बिगड़ने का खतरा है। जेपी अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया है कि अब अस्पताल की तरफ से गर्भवती महिलाओं को फोन कर कोरोना की जांच कराने की सलाह दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *