पाठ्येत्तर गतिविधियों में विद्यार्थियों की सहभागिता ही उनके बहुआयामी व्यक्तित्व के विकास का आधार

 चयनित कक्षा प्रतिनिधियों में से छात्र परिषद का गठन

हरमुद्दा
रतलाम, 19 नवंबर। विद्यार्थियों को सिर्फ अध्ययन केंद्रित न होते हुए अन्य गतिविधियों में भी उत्साह पूर्वक भागीदारी करनी चाहिए ताकि उनकी नैसर्गिक प्रतिभा का प्रदर्शन व विकास हो सके।

आयोजन में उपस्थित विद्यार्थी एवं शिक्षक

यह विचार उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र परिषद गठन के अवसर पर प्राचार्य सुभाष कुमावत ने व्यक्त किए।
कोविड 19 के नियंत्रण में आते ही विद्यालय में छात्रों की संख्या नियमित होने पर चयनित कक्षा प्रतिनिधियों में से छात्र परिषद का गठन किया गया। गतिविधि प्रभारी सुनील कुमार कदम द्वारा विद्यार्थियों को उम्मीदवार चयन, प्रस्ताव व समर्थन की प्रक्रिया से अवगत कराते हुए श्रेष्ठ व समर्पित  पदाधिकारी चुनने हेतु अभिप्रेरित किया। उम्मीदवार चयन प्रक्रिया में आर. सी. पांचाल, डी. सी. पाटीदार, मनोज मूणत, श्यामलाल प्रजापत व स्टॉफ ने सहयोग किया।

चयनित छात्र परिषद के पदाधिकारी

 अध्यक्ष : कु. अनुजा दीक्षित

 उपाध्यक्ष : लवदास वैरागी व कु. कल्पना परमार

 छात्रा सचिव : कु. कशिश वेद

 साहित्य एवं सांस्कृतिक सचिव : कु. दीक्षिता जैन

 क्रीड़ा सचिव : दीपक प्रजापत

  विज्ञान सचिव : सुभाष भरावत

 कला सचिव : निलेश पाटीदार

 वाणिज्य सचिव : सक्षम जोशी

 पुस्तकालय सचिव : कु.विधि जोशी


 स्काउट एवं गाईड सचिव : आकाश पांचाल

 रेडक्रास सचिव : घनश्याम चरपोटा

 पर्यटन एवं समाज सेवा सचिव : कु. खुशी पांचाल

 पर्यावरण सचिव : मनीष धाकड़

 अनुशासन सचिव : रोहित यादव
छात्रा सचिव कु. कशिश वेद एवं उपाध्यक्ष कु. कल्पना परमार प्राचार्य द्वारा मनोनीत किए गए। मुख्य परामर्शदाता चंचल जायसवाल को नियुक्त किया गया। संचालन श्री कदम ने किया। आभार डॉ. पूर्णिमा शर्मा ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *