कलेक्टर का कड़ा रुख : अगर काम में गड़बड़ी मिली तो अगली बार नहीं कर पाओगे काम, थर्ड पार्टी भी करेंगी सत्यापन

 पूर्ण हुए कार्यों का सत्यापन करवाएंगे एक स्वतंत्र एजेंसी से भी

 जल जीवन मिशन की समीक्षा में कलेक्टर ने ठेकेदारों को दी चेतावनी

हरमुद्दा
रतलाम, 27 दिसंबर। कलेक्टर ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए ठेकेदारों को चेतावनी दी गई कि यदि उनके द्वारा काम में गड़बड़ी की गई तो अगली बार निश्चित रूप से काम नहीं कर पाएंगे। पूर्ण हो चुके कार्यो का सत्यापन विभाग की थर्ड पार्टी एजेंसी के अलावा एक स्वतंत्र एजेंसी से भी कलेक्टर स्तर पर करवाया जाएगा।

जिले में संचारी जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा सोमवार शाम एक बैठक में की गई।

दी यह जानकारी

बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत जिले में 295 ग्रामों में प्रत्येक घर में नल के माध्यम से जल देने के लिए योजना स्वीकृत हैं । इनमें से 64  योजनाएं पूर्ण की जा चुकी है। 39 योजनाएं ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित की जा चुकी हैं, 120 योजनाएं प्रगतिरत है। जिले के लगभग डेढ़ हजार शासकीय स्कूलों में मिशन के माध्यम से जल उपलब्ध कराया जाने का लक्ष्य है, इनमें से 354 स्कूलों में जल प्रदाय चालू है। इसी तरह 555 आंगनवाड़ियों में काम पूरा हो चुका है। 163 आंगनवाड़ी में जल प्रदाय चालू है। 1061 आंगनवाड़ी में नल के माध्यम से जल उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।

4 दिन में होना चाहिए काम पूरा

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आगामी 31 दिसंबर तक स्कूलों तथा आंगनबाड़ियों का कार्य पूरा हो जाना चाहिए। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े को निर्देशित किया कि जो योजनाएं पूर्ण की जा चुकी है, उनका भौतिक सत्यापन जनपद सीईओ से करवाएं।

यह थे मौजूद 

बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री पी.के. गोगादे, कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास रजनीश सिन्हा, जिला शिक्षा अधिकारी के.सी. शर्मा, पीएचई के जिला जल सलाहकार आनंद व्यास, एसडीओ, सब इंजीनियर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *