आखिर सुकून गार्डन को ढहाकर प्रशासन को मिला सुकून
🔲 सागोद रोड पर जयंत सेन धाम के पीछे चला बुलडोजर
हरमुद्दा
रतलाम, 26 जनवरी। मंगलवार की कार्रवाई के बाद 26 जनवरी को कार्रवाई की कोई संकेत नहीं थे लेकिन दोपहर बाद शाम होने के पहले प्रशासन का पंजा सागोद रोड स्थित जयंत सेन धाम के पीछे सुकून गार्डन पहुंचा और निर्माण कार्य को ढहा दिया, तब जाकर प्रशासन को सुकून मिला। कार्रवाई पूरी होने के पहले ही फोन आने के बाद दल को वापस लौटना पड़ा।
पिछले दिनों भाटों का वास इलाके में हुई गोलीबारी के बाद प्रशासन द्वारा सख्त रवैया अपनाया गया है। जिला प्रशासन ने सïट्टा और अन्य आपराधिक गतिविधियों से जुडे लोगों के घर इत्यादि तोडने की मुहिम प्रारंभ की है। इस मुहिम में कुछ ऐसे लोग भी प्रशासन की कार्रवाई की चपेट में आ गए, जिनका किसी असामाजिक या आपराधिक गतिविधि से कोई लेना देना नहीं है।
मिले प्रभारी मंत्री से, मगर फिर भी हुई कार्रवाई
भाजपा सूत्रों के मुताबिक बुधवार को हुई तोडफोड की कार्यवाही के पहले, सुकून गार्डन के संचालकों ने प्रभारी मंत्री से मुलाकात की थी और प्रभारी मंत्री को उन्होने बताया था कि निर्माण में कोई गडबडी नहीं है। उन्होने प्रशासन की कार्रवाई को रुकवाने की मांग की थी। बताते है कि प्रभारी मंत्री ने यह आश्वासन दिया था कि कार्यवाही को रोका जाएगा और सारे तथ्य देखने के बाद ही आगे कार्यवाही की जाएगी। लेकिन प्रभारी मंत्री के रतलाम से रवाना होने के तुरंत बाद प्रशासन की टीम ने सुकून गार्डन को ढहा दिया। प्रभारी मंत्री का आश्वासन भी किसी काम ना आया। एसडीएम अभिषेक गहलोत, नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, सीएसपी हेमंत चौहान दल बल के साथ कार्रवाई के लिए पहुंचे। कार्रवाई कर ही रहे थे कि फोन आने के पश्चात दल ने कार्रवाई को रोक दी। पोकलेन मशीन लेकर रवाना हो गए।