मुद्दा टीएमसी सांसद द्वारा जैन समाज पर टिप्पणी का : अभद्र टिप्पणी के विरोध में अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक युवक महासंघ ने जताया विरोध
राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
हरमुद्दा
पिपलौदा, 7 फरवरी। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा संसद में जैन समाज पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक युवक महासंघ द्वारा तहसीलदार अश्विनी गोहिया को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि सांसद जैन समाज से माफी मांगे।
ज्ञापन में बताया कि तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने लोकसभा में जैन समाज को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी, संसदीय आचरण को खंडित करने वाली है। सदन के पटल पर ऐसा गैर जिम्मेदाराना वक्तव्य देने के पहले उन्हें भारतीय संस्कृति, खासतौर पर जैन समाज के भोजन संस्कारों पर कुछ अध्ययन करना चाहिए था। संपूर्ण विश्व में जैन समाज एक शाकाहारी समाज के रूप में जाना जाता है, मगर महुआ मोइत्रा की टिप्पणी सीधे तौर पर जैन समाज की भावनाओं, विचारों और मूल्यों को खंडित करने वाली टिप्पणी है। जैन समाज की युवा पीढ़ी पर उनके निष्कर्ष सतही और वास्तविकताओं से बिल्कुल विपरीत है।
पूरे जैन समाज से माफी मांगे सांसद
समाजजनों की मांग है कि लोकसभा में महुआ मोइत्रा द्वारा जैन समाज के ऊपर की गई कथित टिप्पणी की वजह से पूरे विश्व के जैन समाज से उन्हें माफी मांगने का आदेश दिया जाए व उनके इस अंश को लोकसभा के रिकार्ड से हटाया जाकर जैन समाज के गुस्से को शांत करवाया जाए।
यह थे मौजूद
ज्ञापन का वाचन मुकेश मोगरा ने किया। संचालन प्रफुल जैन ने किया।इस अवसर पर संघ समाज के विजय जैन, महेश बोहरा, शांतिलाल दसेड़ा, राकेश जैन,महेश कोठारी,स्वप्निल जैन, जितेंद्र बाबेल, नितिन नांदेचा, पंकज जैन, राहुल कोठारी, अंकित जैन, अभिषेक जैन, बडायला माताजी के पारस सुराणा, मनोहरलाल जैन, राजेश बरमेचा आदि उपस्थित थे।