जिलावार सर्वेक्षण : प्रदेश की शैक्षिक पाठ्यचर्या को करेंगे राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप तैयार

 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को प्रभारी तथा शिक्षा महाविद्यालय को सौपी मॉनिटरिंग

हरमुद्दा
पिपलौदा, 7 फरवरी। प्रदेश की शैक्षिक पाठ्यचर्या को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप तैयार करने के लिए जिलावार सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। इसके लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को प्रभारी तथा शिक्षा महाविद्यालय को मॉनिटरिंग एजेन्सीे नियुक्त  किया गया है। 4 से 14 फरवरी तक चलने वाले इस सर्वे में विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले 70 प्रतिभागी सहभागिता करेंगे।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के व्याख्याता भंवरलाल सोनी ने हरमुद्दा को बताया कि प्रदेश में शैक्षिक पाठ्यचर्या का निर्माण राज्य शिक्षा केन्द्र  के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इसके लिए शिक्षा, स्वास्थ्य , बालविकास तथा प्रशिक्षण के क्षेत्र से जुड़े 70 प्रतिभागियों को 100 प्रश्नों  की एक प्रश्नावली दी गई है।

जानी जा रही है राय

ऑनलाइन होने वाले इस सर्वे में शैक्षिक परिवेश, बच्चों  की प्रारंभिक शिक्षा, पर्यावरण, शिक्षक प्रशिक्षण तथा समाज की भूमिका को लेकर बहुविकल्प प्रश्नों  में माध्यम से राय जानी जा रही है। इसमें विकासखंड स्रोत समन्वयक, अकादमिक समन्वयक, जनशिक्षक, संस्था  प्रधान, सेवानिवृत्त  शिक्षक, महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता तथा पर्यावरण के लिए कार्य करने वाले लोगों के विचार आमंत्रित किए जा रहे हैं।

सर्वेक्षण सहभागी के स्वैच्छिक आधार पर

संस्थान के प्राचार्य आनंद शर्मा ने बताया कि इसमें प्रतिभागी के मोबाइल नंबर पर उनकी सहमति से एक लिंक भेजी जा रही है, इसमें ओटीपी सत्यापन के बाद उनके कार्यक्षेत्र से संबंधित 20 प्रश्नों  की एक प्रश्नावली होती है, जिसमें विकल्प चयन कर उनका उत्तर दिया जा सकता है। इसके बाद अन्य क्षेत्रों के प्रश्न भी सर्वेक्षण सहभागी के स्वैच्छिक आधार पर प्रदान किए जाते हैं। इसका मूल उद्देश्य राज्य स्तर पर शैक्षिक पाठ्यचर्या (एससीएफ) के लिए फ्रेमवर्क तैयार किया जा रहा है। इसके आधार पर आगामी वर्षों में बच्चों की रूचि, उनके क्षेत्रों तथा शैक्षिक विकास की कार्ययोजना तैयार की जा सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *