प्रदेश के तीसरे उत्कृष्ट रतलाम प्रेस क्लब के प्रथम तल का समारोह पूर्वक हुआ लोकार्पण, अतिथियों ने की राशि देने की घोषणा

🔲 पत्रकारिता में मेरा लंबा अनुभव : चैतन्य काश्यप

🔲 देश प्रदेश में प्रसिद्ध रतलाम की साहसिक पत्रकारिता : हिम्मत कोठारी

🔲 क्लब संचालन की स्वस्थ परंपरा अनुकरणीय : कुमार पुरुषोत्तम

🔲 पत्रकारिता का पॉजिटिव माहौल रतलाम में : अभिषेक तिवारी

हरमुद्दा
रतलाम, 4 मार्च। भोपाल इंदौर के पश्चात संभाग के पहले उत्कृष्ट रतलाम प्रेस क्लब के भवन पर शुक्रवार को प्रथम तल भवन का पावर हाउस रोड पर लोकार्पण समारोह पूर्वक किया गया। शहर विधायक चैतन्य काश्यप, पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम एवं एसपी अभिषेक तिवारी की मौजूदगी में आयोजन किया गया। अतिथियों ने फीता काटकर लोकार्पण किया वहीं फोल्डर का विमोचन भी किया गया। आयोजन में अतिथि ने प्रेस क्लब भवन के लिए ढाई लाख रुपए देने की घोषणा की। वहीं कलेक्टर श्री पुरुषोत्तम ने प्रेस क्लब के सभी पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा करवाने की बात कही।

फीता काटकर लोकार्पण करते हुए अतिथि

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम में पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया विशेष रूप से मौजूद रहे। क्लब के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। क्लब के सचिव मुकेश पुरी गोस्वामी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। स्वागत भाषण क्लब अध्यक्ष राजेश जैन ने दिया। संचालन अदिति मिश्रा ने किया। आभार राजेंद्र केलवा ने माना।

फोल्डर का विमोचन करते हुए अतिथि

इनका किया गया अभिनंदन

कार्यक्रम में प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष शरद जोशी, राजेश मूणत और सुरेंद्र जैन, पूर्व सचिव रमेश टांक, तुषार कोठारी, सुजीत उपाध्याय और अरुण त्रिपाठी, जनसंपर्क विभाग के शकील खान का मोतियों की माला से सम्मान किया गया। वरिष्ठ सदस्य गोविंद उपाध्याय, ऋषि कुमार शर्मा, वीरेंद्र हितिया का भी सम्मान किया गया।

किया मंचासीन का स्वागत

मंचासीन अतिथि के साथ क्लब पदाधिकारी

अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश जैन, सचिव मुकेशपुरी गोस्वामी, उपाध्यक्ष राजेंद्र केलवा, अमित निगम, राकेश पोरवाल, कोषाध्यक्ष भेरूलाल टांक, सह सचिव मुबारिक शेरानी, नरेंद्र अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य इंगिता गुप्ता, ओम त्रिवेदी, भुवनेश पंडित, अशोक शर्मा, रमेश सोनी, जितेंद्रसिंह सोलंकी, दिनेश दवे, सिकंदर पटेल, उत्तम शर्मा ने किया।

सौगातें भी मिली

🔲 क्लब में पत्रकार कल्याण कोष के लिए श्री काश्यप ने ढ़ाई लाख रुपए प्रदान किए।

🔲 कलेक्टर ने पत्रकारों का समूह बीमा करवाने की घोषणा की।

🔲 रतलाम प्रेस क्लब भवन को फ्री होल्ड करने की कार्रवाई को आगे बढ़ाने के लिए कलेक्टर ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

पत्रकारों को साथ लेकर साथ चलना बहुत बड़ा रचनात्मक कार्य

सभी पत्रकारों को साथ में लेकर, एक रचनात्मक काम करना, बहुत बड़ा काम है। ये काम आज रतलाम प्रेस क्लब ने जिस तरह किया है, वह अपने आप में सकारात्मक और बड़ा है। पत्रकारिता में मेरा लंबा अनुभव रहा। इन सब चीजों का समावेश करना, इन सबके बीच में सामन्जस्य बनाना बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य है।

🔲 चैतन्य काश्यप, शहर विधायक, रतलाम

प्रदेश का तीसरे सबसे उत्कृष्ट प्रेस क्लब ने लिया मूर्तरूप

रतलाम में हमेशा से जो पत्रकारिता रही, वह प्रदेश और देश में साहस के कारण जानी जाती रही। सभी की उर्जा, जीवट और सकारात्मकता का परिणाम है कि भोपाल, इंदौर के बाद रतलाम में प्रदेश का तीसरे सबसे उत्कृष्ट प्रेस क्लब मूर्तरूप ले चुका है। पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना से उन पत्रकारों को तात्कालिक मदद मिल सकेगी जिससे संपूर्ण पत्रकार जगत में एक विश्वास और बुरे समय में एक आशा बढ़ेगी।

🔲 हिम्मत कोठारी, पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन

मुद्दे की पत्रकारिता महत्वपूर्ण

रतलाम में जो पॉजीटिव माहौल है, चाहे सांप्रदायिक मुद्दा हो, कोरोना हो किसी भी तरह का मुद्दा हो, उसे उठाने के लिए रतलाम की शांति, व्यवस्था के लिए क्या जरूरी है, यहां के पत्रकार कभी नहीं भूलते। यह काफी महत्वपूर्ण है। निवार्चन और क्लब के संचालन की बहुत ही स्वस्थ परंपरा है जो बहुत प्रशंसनीय और अनुकरणीय बात है।

🔲 कुमार पुरुषोत्तम, कलेक्टर रतलाम

प्रेस क्लब भवन एक ताकत है सबकी

भोपाल, इंदौर के बाद रतलाम का प्रेस क्लब इतना उत्कृष्ट है, इससे यह पता चलता है कि रतलाम प्रेस क्लब की जो इकाई है, वह कितनी मजबूत है। यह केवल भवन नहीं, यह एकता की ताकत है। यह पूरा श्रेय यहां के पत्रकारों को जाता है। रतलाम का माहौल काफी सकारात्मक है।

अभिषेक तिवारी, पुलिस अधीक्षक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *