जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम स्ट्रांग रूम में सील
हरमुद्दा
रतलाम 20 मई। लोकसभा निर्वाचन के तहत रतलाम जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया उपरांत ईवीएम जमा करने का कार्य रविवार देर रात तक चलता रहा। सभी विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम स्ट्रांग रूम में सील की गई।
स्ट्रांग रूम की सतत् निगरानी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने लोकसभा निर्वाचन के तहत शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में स्ट्रांग रूम की सतत् निगरानी के लिए स्थापित सीसीटीवी कंट्रोल रूम में कर्मचारियों को नियोजित किया है। ये कर्मचारी 19 मई की शाम 6:00 बजे से 23 मई की प्रातः 6:00 बजे तक तीन पालियों में यहां पर उपस्थित रहेंगे।
⚫ दल क्रमांक एक में प्रातः 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक प्रथम तल के लिए सहायक संचालक जनजाति कार्य विभाग अकील खान एवं उप यंत्री लोक निर्माण विभाग चंद्रप्रकाश दुबे एवं भूतल के लिए उपयंत्री कमल सिंह डांगी, व्याख्याता राकेश शर्मा एवं इंदल सिंह को नियोजित किया गया है।
⚫ दल क्रमांक दो में दोपहर 2:00 से रात्रि 10:00 बजे तक के लिए प्रथम तल हेतु व्याख्याता जुगल किशोर निधार एवं एमएस मुजाल्दे को तथा भूतल के लिए ग्राम विकास विस्तार अधिकारी कैलाश मीणा, सहायक विस्तार अधिकारी दिलीप मेहता एवं खंड समन्वयक नितेश जोशी को नियोजित किया गया है।
⚫ दल क्रमांक तीन में रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक के लिए प्रथम तल हेतु परियोजना अधिकारी महेश चौबे, सोहन सिंह ठाकुर, हिमांशु कुमावत, विष्णु मेहरा तथा भूतल के लिए सचिव कृषि उपज मंडी सैलाना विजय मरमट, सहायक उपनिरीक्षक शाकिर मोहम्मद, निरीक्षक राजेंद्र धनेरिया, तेज प्रकाश मोदी, कृष्णपाल सिंह राठौर एवं हरीश सोनी को नियोजित किया गया है।