त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव की घोषणा : 25 जून से शुरू होगा मतदान, 8 जुलाई को अंतिम मतदान
⚫ 3 चरणों में होंगे चुनाव
⚫ आरक्षण की प्रक्रिया के बाद चुनाव की हुई घोषणा
हरमुद्दा
भोपाल, 27 मई। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव में आरक्षण की स्थिति स्पष्ट होने के बाद शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की घोषणा कर दी है मध्यप्रदेश में 3 चरणों में चुनाव होंगे 25 जून को मतदान की पहली प्रक्रिया होगी। 1 व 8 जुलाई को मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। विकासखंड मुख्यालय पर मतों की गणना 28 जून, चार और 11 जुलाई को होगी। परिणामों की घोषणा 14 और 15 जुलाई को की जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग में आयोजित पत्रकारवार्ता में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावी हो गई। उन्होंने बताया कि सामान्यत: चुनाव मानसून सीजन में नहीं कराए जाते हैं लेकिन अब पहुंच विहीन ग्रामों की संख्या न के बराबर रह गई हैं। सुप्रीम कोर्ट ने एक जुलाई तक पंचायत और नगरीय निकायों के चुनाव कार्यक्रम घोषित करने के आदेश दिए थे। इसके अनुपालन में कार्यक्रम घोषित किया जा रहा है। पंचायतों के आरक्षण की प्रक्रिया 25 मई को पूरी हो गई है। मतदान मतपत्र के माध्यम से होगा। मतदान दल और मतगणना दल का गठन कामन इलेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम साफ्टवेयर के माध्यम से किया जाएगा। मतदान केंद्र, स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल पर सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम रहेंगे। सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट की नियुक्ति होगी और चुनाव संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए आयोग मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया है। प्रत्येक जिले में पर्यवेक्षक नियुक्त किए जा रहे हैं, जो चुनाव की पूरी व्यवस्था की निगरानी करेंगे। मतदान के लिए 23 पहचान पत्रों में से एक लेकर आना अनिवार्य रहेगा।