मामला घर में गोली चलने का : भतीजे के हाथों चल गई थी गोली और हो गई बुआ की मौत, भतीजा नावेद पुलिस की हिरासत में
⚫ पुलिस कर रही है तलाश, कहां से आया अवैध हथियार और किस से खरीदा
⚫ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
हरमुद्दा
रतलाम, 15 जून। मंगलवार को सुबह आनंद कॉलोनी के घर में भतीजे नावेद द्वारा हथियार की सफाई के दौरान गोली चल गई थी और हादसे में बुआ शाहीन की मौत हो गई। परिवार पर पुलिस के दबाव के बाद नावेद आया और पुलिस ने हिरासत में ले लिया। आरोपी से पुलिस तलाश कर रही है और गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया है।
उल्लेखनीय है कि शाहीन पति अकील खान निवासी मनावर जिला धार कुछ दिन पहले बड़ी बहन की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए आई थी। 12 जून को उसके यहां शादी होने के पश्चात आनंद कॉलोनी निवासी अपने भाई असलम के यहां पर रुकी थी। अभी तक ऐसा कहा जा रहा है कि मंगलवार को सुबह हथियार की सफाई के दौरान गोली चली और शाहीन के सिर में लगी। अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था।
आरोपी से पुलिस कर रही है तलाश
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी में बताया कि गैर इरादतन हत्या के आरोप में प्रकरण दर्ज किया है। दो बत्ती पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के पश्चात आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह अवैध हथियार कब और किस से लाया है और जरूरत क्या थी। उसके पास हथियार कब से है। इस पड़ताल के बाद अवैध हथियार रखने का भी प्रकरण दर्ज किया जाएगा।