निकाय निर्वाचन : जावरा नगर पालिका पर कांग्रेस का दबदबा, 16 पार्षद कांग्रेस के, 9 भाजपा और पांच निर्दलीय जीते
⚫ धामनोद में भाजपा का धमाका
⚫ नामली में निर्दलीय 6 और कांग्रेस के 6 पार्षद जीते, भाजपा 3 पर सिमटी
⚫ बड़ावदा में आप पार्टी के दो प्रत्याशी ने की जीत दर्ज
हरमुद्दा
रतलाम, 20 जुलाई। जावरा नगर पालिका निर्वाचन के तहत मतगणना बुधवार को हुई घोषित परिणाम में कांग्रेस के 16 पार्षद निर्वाचित हुए हैं तो भाजपा के नौ और निर्दलीय 5 उम्मीदवारों में अपनी जीत दर्ज की है। धामनोद नगर परिषद में भाजपा का धमाका हुआ है। 15 में से 11 पार्षद भारतीय जनता पार्टी के निर्वाचित हुए वहीं एक पार्षद कांग्रेस का तथा तीन निर्दलीय जीते हैं। नामली में निर्दलीय 6 और कांग्रेस के 6 पार्षद जीते। भाजपा 3 पर सिमट गई। बड़ावदा में पांच भाजपा और पांच कांग्रेस के पार्षद निर्वाचित हुए हैं तो आप पार्टी के दो पार्षद ने जीत दर्ज की है।
इसी तरह पिपलौदा में विकास पैनल के प्रत्याशियों ने निर्दलीय के रूप में जीत दर्ज करते हुए एक तरफा कब्जा किया है। 15 पार्षदों में से 9 पार्षद निर्दलीय, पांच भारतीय जनता पार्टी के और एक इंडियन नेशनल कांग्रेस का निर्वाचित घोषित हुआ है।