ज्योतिषाचार्य पंडित उपाध्याय का निधन, त्रिवेणी मुक्तिधाम जाएगी अंतिम यात्रा
⚫ ज्योतिषाचार्य उपाध्याय के निधन से शहर का ब्राह्मण समुदाय स्तब्ध
⚫ शहर के वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र हितिया के थे ससुर
हरमुद्दा
रतलाम, 21 जुलाई। शहर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य शिक्षक पंडित बाबूलाल उपाध्याय का रात को निधन हो गया। कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। बुधवार रात को अंतिम सांस ली। श्री उपाध्याय के निधन से शहर का ब्राह्मण समाज स्तब्ध है। अंतिम यात्रा गोपाल नगर सागर रोड से 21 जुलाई सुबह 11:00 बजे निकलेगी।
श्रेष्ठ शिक्षक के साथ प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य 89 वर्षीय श्री उपाध्याय काफी मिलनसार और मृदुभाषी थे। प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य, वैदिक पौराणिक एवं याग्निक स्वर्गीय बसंतीलाल जी भट्ट को वह काफी मानते थे और उनसे काफी कुछ उन्होंने सीखा भी। उनकी सटीक भविष्यवाणियां रहती थी। ज्योतिष के मुद्दों पर सच बात कहने का उनमें साहस और सलीका था। लगी लिपटी वाली बात उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं थी। जो भी कहना मुंह पर कहना।
त्रिवेणी मुक्तिधाम जाएगी अंतिम यात्रा
श्री उपाध्याय, पुरुषोत्तम उपाध्याय के बड़े भाई तथा राकेश और शरद उपाध्याय के पिता थे। सुपुत्र शरद उपाध्याय का पहले ही निधन हो चुका है। वरिष्ठ पत्रकार और प्रेस क्लब के सदस्य वीरेंद्र हितिया के ससुर, संजय, जितेंद्र उपाध्याय के ताऊजी व जय के दादाजी थे। श्री उपाध्याय की अंतिम यात्रा गुरुवार को 11 बजे निवास स्थान 45 गोपाल नगर, सागोद रोड से निकलेगी। जो कि त्रिवेणी मुक्तिधाम जाएगी।