सावन का दूसरा सोमवार : करमदी में बने विशाल शिवलिंग का विधायक चेतन्य काश्यप ने किया अनावरण

⚫ शिव भक्तों को किए रुद्राक्ष भेंट

⚫ गांव में निकला चल समारोह

हरमुद्दा के लिए जितेंद्र राव
रतलाम, 25 जुलाई। शहर के समीप करमदी में नवनिर्मित विशाल शिवलिंग का (11 फीट ऊंचे और 8 फीट व्यास) अनावरण सावन के दूसरे सोमवार को शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने किया। श्री काश्यप ने यहां मंदिर में पूजा-अर्चना की और भगवान शिव का अभिषेक कर आशीर्वाद लिया। भाजपा नेता एवं समाजसेवी मनोहर पोरवाल विशेष रूप से मौजूद थे। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। धार्मिक भावना से ओतप्रोत कार्यक्रम में भक्तजन ओम नमः शिवाय के का उच्चारण कर रहे थे। तीन दिवसीय महोत्सव के तहत कामेश्वर महादेव मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई।

विधायक श्री काश्यप पूजन अर्चन करते हुए

शिवलिंग अनावरण के पश्चात रुद्राक्ष वितरण व महा आरती कर महाप्रसादी वितरण किया गया। पूजन आचार्य सचिन शास्त्री ने मंत्रोच्चार कर अभिषेक करवाया। साथ ही ग्यारह अन्य जोड़ों द्वारा महा शिवलिगं का रुद्राभिषेक किया।

गांव में निकली भव्य कलश यात्रा

भक्ति भावना के साथ निकली कलश यात्रा में शामिल धर्मालु
बालिकाएं एवं महिलाएं कलश लिए हुए चल समारोह में हुई शामिल

शिव शंभू सेवा समिति के बैनर तले गांव में सुबह कलश यात्रा और भगवान शिव की पालकी यात्रा गांव भ्रमण पर निकली। 151 बालिका व महिलाओ द्वारा कलश उठाए गए। यात्रा के साथ भोले की सवारी निकाली का गांव में जगह जगह स्वागत किया गया। इस दौरान शिव भक्तों को बड़ी संख्या में रूद्राक्ष भी भेंट किए गए। शिवलिंग का अनावरण होते साथ ही पूरा परिसर जयकारों से गूंज उठा।

शिवलिंग निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था विधायक श्री काश्यप ने

करमदी स्थित शिव मंदिर के समीप बने इस विशाल शिवलिंग का निर्माण करीब तीन से चार माह की अवधि में पूरा हुआ। इसके निर्माण से पूर्व यहां पर भूमि पूजन भी विधायक श्री काश्यप द्वारा किया गया था।

यह थे मौजूद

आयोजन के दौरान पंडित शंभू शर्मा, शिव शंभू सेवा समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर पाटीदार, राधेश्याम पाटीदार, सरपंच प्रतिनिधि राजेश पुरोहित, वरिष्ठ भाजपा नेता मनोहर पोरवाल, धन्नालाल पाटीदार, राजेश शर्मा, गोपाल शर्मा, हेमन्त राहोरी, राजेश शर्मा, धनश्याम पाटीदार, राधेश्याम पाटीदार, गोपाल शर्मा, कुंदन वागेला, वजेराम चोटाना, पिरुलाल खराडी, धन्ना लाल पाटीदार  जितेन्द्र राव आदि कई बालिकाओं महिलाओ  व पुरुषो के साथ, तितरी, मांगरोल, आलनिया के ग्रामीण तथा शहरी जन मौजूद रहे।

चित्रमय झलकियां

मंदिर परिसर में बनाया गया विशाल शिवलिंग
मंदिर पर की गई आकर्षक सज्जा
विधायक श्री काश्यप पूजन करते हुए
भाजपा नेता श्री पोरवाल पूजन अर्चन करते हुए

फोटो : जितेंद्र राव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *