हंगामेदार रहा पहला सम्मेलन : 17 विषयों पर होने की चर्चा लेकिन स्पष्ट नहीं तो बन गई विवाद की स्थिति
⚫ भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने प्रत्येक बिंदु पर मुख्य नगर परिषद अधिकारी तथा अध्यक्ष की जमकर की खिंचाई
⚫ विभिन्न विषयों पर बहुमत के आधार पर प्रस्ताव पारित
हरमुद्दा
पिपलोदा, 8 सितंबर। नगर परिषद का पहला सम्मेलन हंगामाखेज़ रहा। इसमें 17 विषयों पर चर्चा की जाना थी, जिसमें अनेक बिंदुओं के स्थान एवं एवं कार्यस्थल स्पष्ट नहीं होने के कारण विवाद की स्थिति बनी। दोपहर 12:00 बजे से शुरू हुई बैठक देर शाम तक चलती रही। इसमें भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने प्रत्येक बिंदु पर मुख्य नगर परिषद अधिकारी तथा अध्यक्ष की जमकर खिंचाई की।
कई पार्षदों ने वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद श्याम बिहारी पटेल को बीच में बोलने से टोका तथा अध्यक्ष से सीधी चर्चा करने को कहा। बैठक में नाका नंबर एक से लगाकर पुराने बस स्टैंड तक तथा ना का नंबर दो से लगाकर बैरियर तक सड़क निर्माण सहित विभिन्न विषयों पर बहुमत के आधार पर प्रस्ताव पारित किए गए।
एजेंडा तय करते समय उनसे नहीं ली कोई सलाह
बैठक में सभी भाजपा पार्षदों का यह विरोध था कि बैठक का एजेंडा तय करते समय उनसे कोई सलाह नहीं ली गई तथा उनके किसी भी प्रस्ताव को इसमें शामिल नहीं किया गया है। बैठक में भाजपा जीवमहिला पार्षदों सहित वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद नरेंद्र नागर तथा वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद प्रवीण सिंह राठौड़ ने अपनी आपत्तियों से मुख्य नगरपालिका अधिकारी को अवगत करवाते हुए आगामी बैठकों में सभी के विचारों से एजेंडा तय करने का सुझाव दिया। अमृत दो योजना के अंतर्गत पुराने फिल्टर प्लांट को सुधारने के प्रस्ताव पर पार्षद नरेंद्र नागर ने जमकर विरोध दर्शाया तथा इसे इस योजना के मानदंडों के अनुरूप पारित करने का प्रस्ताव रखा। वार्ड क्रमांक 14 में छात्रावास के पीछे बनने वाले शॉपिंग कंपलेक्स की उपादेयता एवं स्थान चयन को लेकर भी जमकर विवाद हुआ। सब्जी मंडी के निर्माण को पुराने नए बस स्टैंड पर बनाने को लेकर सभी का मानना था कि इसे विद्युत मंडल चौराहा या अनाज मंडी के साथ ही बनाया जाए क्योंकि नया बस स्टैंड नदी के किनारे होने से वर्षा काल में बाढ़ आने से अत्यधिक नुकसान होता है तथा मंडी की व्यवस्था भंग होने की संभावना है बैठक में कुल 17 बिंदुओं में से 14 पर सर्वानुमति से तथा दो बहुमत के आधार पर स्वीकृत किए गए, एक बिंदु पर चर्चा आगामी बैठक के लिए टाल दी गई है।
नगर के 15 वार्डो में होने वाले विकास कार्यों के बारे में चर्चा
नगर परिषद अध्यक्ष उपमा पटेल की अध्यक्षता में प्रथम सम्मेलन सम्पन्न हुआ। जिसमे नगर विकास को लेकर नगर के 15 वार्डो में होने वाले विकास कार्यों के बारे में चर्चा की गई।
इनकी सहमति से हो गए मंजूर
बैठक में उपाध्यक्ष ओमप्रकाश चंद्रवंशी भगत, पार्षद सपना संजय गोसर , प्रवीण सिंह राठौर, मंजूबाला अतुल गोड, रामगोपाली नारायण धनगर, अनीता राजू पाटीदार ,मांगीबाई राकेश शरण ,प्रहलाद जाट, श्यामबिहारी पटेल ,मुकेश गेहलोत डेनी, प्रेमलता मांगीलाल चौहान, नरेंद्र नागर, लक्ष्मी प्रहलाद चौहान पार्षदों की सहमति से चर्चा कर स्वीकृत किए गए। बिंदु क्रमांक 01. नाका नं 01 से पुराने बस स्टेंड तक सीसी रोड़ मय डिवाइडर कार्य की स्वीकृति , नाका नं 02 से बेरियल तक सीसी रोड़ मय डिवाइडर कार्य की स्वीकृति, .पुराने बस स्टेंड से नाका नं 02 तक सीसी रोड़ स्वीकृति , वार्ड नं 10 व 11 के बीच रामद्वारा के पास सुलभ कांपलेक्स निर्माण की स्वीकृति , वार्ड नं 02 कब्रिस्तान के पास सुलभ कांपलेक्स निर्माण की स्वीकृति, वार्ड नं 01 व 07 में पूर्व में निर्मित शौचालय को तोड़कर पुनः नवीन कांपलेक्स निर्माण की स्वीकृति, वार्ड नं 12 व 13 पुराने हास्पिटल के पीछे सुलभ कांपलेक्स निर्माण की स्वीकृति, पुराने होस्टल के पीछे प्राथमिक विद्यालय नई आबादी के पीछे रिक्त पड़ी नगर परिषद की भूमि पर 05 दुकान निर्माण की स्वीकृति इस बिंदु को बहुमत के आधार पर 09 पार्षदों की स्वीकृति के आधार पर पारित किया गया जबकि 05 पार्षदों की अस्वीकृति प्रदान की। नामांतरण प्रकरणों पर विचार विमर्श एवं स्वीकृति ,अमृत 2.0 योजना डी.पी.आर अनुमोदन के संबंध में चर्चा की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के सरेंडर/अनुमोदन के संबंध में, कृषि उपज मण्डी को पृथक मंडी करने की स्वीकृति हेतु शासन स्तर से मांग ,नवीन बस स्टेंड के पास नवीन सब्जी मंडी निर्माण स्वीकृति में वार्ड नं 14 के पार्षद नरेंद्र नागर द्वारा असहमति व्यक्त की गई। बाकी सभी पार्षदों ने स्वीकृति दी। नवीन बस स्टेंड पर रिक्त स्थान पर पक्की दुकानों का निर्माण की स्वीकृति पर आगामी बैठक में चर्चा करने के लिए रखा गया। नाका नं 01 से पुराने हास्पिटल तक पक्की दुकानों के निर्माण कार्य पर चर्चा एवं स्वीकृति हुई।
घुमतियों को हटाया जाएगा किराया नहीं देने वाली
वार्ड नं 04 में पुराने थाने के जर्जर भवन को गिराने एवं नगर परिषद के सुपुर्द किए जाने स्वीकृति ,निकाय क्षेत्र में अनुबंधित अस्थाई गुमटियां बंद पड़ी या काफी दिनों से किराया नहीं देने वाली गुमटियों को हटाने की स्वीकृति प्रदान की गई। सम्मेलन का संचालन मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनवर गोरी ने किया तथा आभार लेखापाल भीमसेन लहरी ने माना।