आत्महत्या : 5 साल पहले पुलिस विभाग में आए 28 वर्षीय व्यक्ति ने लगाई फांसी, आत्महत्या के पहले हुई थी पत्नी से बात

⚫ डीआरपी लाइन में प्रारंभ से ही था पदस्थ

⚫ किराए के फ्लैट में रहता था पुलिसकर्मी

⚫ कुछ माह पूर्व ही हुई थी शादी

हरमुद्दा
रतलाम, 11 सितंबर। 5 साल पहले 2017 में पुलिस विभाग में पदस्थ हुए पुलिसकर्मी ने रविवार दोपहर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को जिला अस्पताल भेजा गया। सूचना पर परिजन भी पहुंचे। आत्महत्या के कारणों का भी स्पष्ट पता नहीं चला है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

फांसी लगाने वाला पुलिसकर्मी 28 वर्षीय मयंक आंजना है जो कि छतरी पुल स्थित प्रिंस प्लाजा फ्लैट नंबर 103 में दो अन्य साथियों के साथ रहता था। मूल रूप से समीपस्थ जिले मंदसौर के कोचरियाखेड़ी गांव का निवासी था। पुलिसकर्मी आंजना 2017 से रतलाम में पदस्थ था। वर्तमान में लाईन में ही तैनात था।

कुछ महीने पहले ही हुई शादी

परिजनों के अनुसार कुछ महीनों पहले ही उसकी शादी हुई थी। रविवार दोपहर करीब ढ़ाई से तीन बजे पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली कि उसने कमरे में फांसी लगा ली है। दो बत्ती थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला, आरआई खिलावनसिंह तंवर, एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल अपनी टीम के साथ सूचना पर पहुंचे।

पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंपा

जांच के बाद अधिकारियों ने बताया कि कमरे में कोई सुसाइड नोट या साक्ष्य नहीं मिला है। परंतु पंखे पर रस्सी से फंदे पर लटका हुआ था। परिजनों को सूचना दी गई जिसपर काका श्याम दयाल आंजना और कुछ अन्य परिजन रतलाम पहुंचे। इसके बाद पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

कुछ समय पहले ही हुई थी पत्नी से बात

सूत्रों के अनुसार कुछ देर उसकी पत्नी से उसने बात की थी। पत्नी को भी टॉयफाइड के कारण मंदसौर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फ़िलहाल परिजनों द्वारा भी स्पष्ट रूप से कोई जानकारी नहीं दी जा सकी है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *