डीपीसी ने निर्देश दिए कलेक्टर को : नशा मुक्त भारत अभियान के तहत रक्षा मंत्री जी एनसीसी कैडेट से करेंगे सीधी चर्चा, आयोजन स्थल पर पहुंचे सभी को लेकर
⚫ शिक्षा विभाग में ऐसे अधिकारी जिनको अब क्या कहें
⚫ प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा का संभालने का है जिम्मा
हरमुद्दा
रतलाम, 12 सितंबर। शिक्षा विभाग में ऐसे आला अफसर धन्य है जो कलेक्टर को निर्देश दे रहे हैं। जिला शिक्षा केंद्र में पदस्थ जिला परियोजना समन्वयक में कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि एनसीसी कैडेट को लेकर 12 सितंबर को आयोजन स्थल पर पहुंचे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत देश के रक्षा मंत्री सभी से सीधी चर्चा करेंगे।
जिला शिक्षा केंद्र रतलाम के परियोजना समन्वयक ने कार्यालय से पत्र जारी किया है। पत्र क्रमांक जिशिके/ 2022/ 1308 है। डीपीसी के हस्ताक्षरित यह पत्र 10 सितंबर को जारी किया गया है।
उपस्थित होना सुनिश्चित करें अनिवार्य रूप से
पत्र के माध्यम से कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को निर्देश दिए हैं कि 12 सितंबर को एनसीसी कैडेट के साथ रतलाम के समता शिक्षा निकेतन आयोजन स्थल पर पहुंचे। जहां पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ऑनलाइन चर्चा करेंगे। समता शिक्षा निकेतन सागोद रोड पर दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। कार्यक्रम की मेजबानी सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार करेंगे। अतः निर्देश दिया जाता है कि कार्यक्रम में कमांडेंट, समस्त एनसीसी को कैडेट को एकत्रित कर आयोजन स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
यही आशय है पत्र का तो
अब तो शिक्षा विभाग का भगवान ही मालिक है कि जब बड़े पदों पर ऐसे लोग बैठेंगे तो फिर शिक्षा का क्या हाल होगा। डीपीसी कलेक्टर को निर्देश दे रहे हैं कि वे एनसीसी कैडेट को एकत्रित कर आयोजन स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें। डीपीसी द्वारा जारी पत्र का तो यही आशा है निकल रहा है।