सामाजिक सरोकार : श्राद्ध पक्ष में दो अज्ञात लावारिस का एक साथ अंतिम संस्कार
⚫ मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए अध्ययन दोनों के शव देने का हुआ प्रयास
हरमुद्दा
रतलाम, 12 सितंबर। दो अज्ञात लावारिस शव को मेडिकल कॉलेज विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए देने का प्रयास किया गया परंतु प्रक्रिया पूरी नहीं हुई। इस कारण अंतिम संस्कार एक साथ करने का निर्णय लिया।
रोगी कल्याण समिति सदस्य समाजसेवी गोविंद काकानी ने हरमुद्दा को बताया कि पहला केस आइसोलेशन वार्ड में निराश्रित शंकर लाल पिता देवीलाल निवासी नागदा जंक्शन उज्जैन इलाज के लिए भर्ती हुआ था। उसके परिवार का कोई भी व्यक्ति नहीं होने का बताने पर उसके भर्ती इलाज पर्ची पर लिख दिया था, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। व दूसरा केस जिसमें अज्ञात व्यक्ति जिला चिकित्सालय में बीमार हालत में घूमता रहता था, उसकी जिला चिकित्सालय परिसर में मृत्यु हो जाने पर अंतिम संस्कार के लिए समाजसेवी श्री काकानी से निवेदन किया गया। दोनों अज्ञात लावारिस शव का अंतिम संस्कार भक्तन की बावड़ी पर विधि विधान से मुंबई निवासी अक्षत पिता संजीव काबरा द्वारा श्राद्ध पक्ष में पूज्य दादाजी स्वर्गीय मोहनलाल काबरा की स्मृति में प्रदत्त राशि से किया गया।
श्रद्धांजलि अर्पित
समन्वय परिवार, प्रभु प्रेमी संघ, जिला रोगी कल्याण समिति एवं काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से गोविंद काकानी एवं शमशान कमेटी सदस्य मनोज भाई द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।