दुर्भाग्य है कि वह है रतलाम के नागरिक : सर्वाधिक मतदाताओं वाले वार्ड के नलों में गंदा और बदबूदार पानी, जबकि सत्ताधारी दल के हैं जनप्रतिनिधि

⚫ नागरिक परेशान

⚫जगह-जगह से फूटी है लाइन

हरमुद्दा
रतलाम, 27 दिसंबर। रतलाम नगर निगम क्षेत्र का सर्वाधिक मतदाताओं वाले वार्ड 8 का कोमल नगर क्षेत्र गंदा और बदबूदार पानी पीने को मजबूर है । यहां नलों में नगर निगम द्वारा सप्लाई किया जा रहा पानी इतना मटमैला और बदबूदार है कि उसे पीना तो दूर, देखना भी मुश्किल है। मगर दुर्भाग्य है कि यहां के नागरिक इस पानी को पीने और इसका उपयोग करने के लिए मजबूर हैं।

फूटी हुई पाइप लाइन की कहानी

क्षेत्र में जगह-जगह से पाइप लाइन फूटी है। इसे देखने वाला कोई नहीं है । नगर निगम रतलाम क्षेत्र का यह वार्ड सर्वाधिक मतदाताओं वाला है। यहां के प्रतिनिधि भी सत्ताधारी दल से ही हैं, इसके बावजूद यहां नगर निगम द्वारा वितरित किए जा रहे पेयजल की व्यवस्था बदतर है। क्षेत्र में सड़कें तो है ही नहीं,  कचरा गाड़ी भी सप्ताह भर में एक बार आती है। नागरिक इन सब से तो एक बार संतोष कर ले लेकिन उसे पीने का पानी भी अगर ठीक से उपलब्ध नहीं हो पाए तो वह क्या करें ? गंदे और बदबूदार पानी का असर यह हो रहा है कि क्षेत्र के लोगों को विभिन्न प्रकार की बीमारियां हो रही हैं। त्वचा संबंधी रोग हो रहे हैं । इन सब से क्षेत्र के नागरिकों में असंतोष व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *