सेहत सरोकार : 24 वीं बटालियन में निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में लोगों का किया परीक्षण

⚫ परामर्श देकर किया दवाइयां वितरण

⚫ बटालियन द्वारा किया गया चिकित्सकों का सम्मान

⚫ कोविड के नियमों का पालन करते हुए स्वयं और दूसरों को भी बचाएं

हरमुद्दा
जावरा, 27 दिसंबर। जावरा 24 वीं बटालियन में कमांडेंट अंकित जायसवाल (आईपीएस) के नेतृत्व में निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों का परीक्षण कर उन्हें दवाई दी गई। शिविर में बटालियन कमांडेंट के द्वारा जायसवाल ने सभी चिकित्सकों का सम्मान किया।

शिविर में मौजूद चिकित्सक

शिविर में आए सभी लोगों का सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में निजी अस्पताल के डॉ. विनय धाकड, डॉ. इंद्रेश पाटीदार, डॉ. गुल मोहम्मद, डॉ. हेमलता चौहान, डॉ. कमलेश धाकड़, डॉ. निर्मल धाकड़, दंत विशेषज्ञ डॉ. विधि जोशी, डॉ. शिक्षा वैष्णव, डॉ. दीपक जोशी ने सेवाएं दीं। दिनभर में 200 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। मरीजों को दवाइयां वितरित की गई।

चिकित्सको का किया सम्मान

पुष्पगुच्छ भेंट कर डॉक्टर जोशी का सम्मान करते हुए

चिकित्सा परीक्षण शिविर में विभिन्न चिकित्सकों ने लोगों का परीक्षण कर उन्हें परामर्श दिया। शिविर में बटालियन कमांडेंट के द्वारा जायसवाल ने सभी चिकित्सकों का सम्मान किया।

कोविड के नियमों का पालन करते हुए स्वयं और दूसरों को भी बचाएं

स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए दंत चिकित्सक विधि जोशी व सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा कोविड-19 के रोकथाम के लिए संदेश देते हुए कहा जितना हम कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार  का पालन करते हैं, उतना ही अधिक हम कोविड-19 ट्रांसमिशन की श्रृंखला को तोड़ने में मदद करते हैं। यह बात बताते हुए सभी चिकित्सकों ने कोविड-19 अनुरूप नियम पालन करने के लिए सामूहिक व्यवहार के लिए जावरा के नागरिकों में जागरूकता फैलाने के लिए शिविर के माध्यम से यह भी प्रयास किया ।

इनका रहा विशेष सहयोग

शिविर में डीएसपी रवि सोनेर, निरीक्षक यशपाल कुठरे, मेजर संतोष योगी, आरक्षक शंभूसिंह गामड़, यूनिट चिकित्सालय प्रभारी अविनाश यादव, सहायक रामप्रसाद व राकेश चौधरी का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *