“प्रसूति में आनुवंशिक परीक्षण” पर हुई रतलाम प्रसूति एवं स्त्री रोग सोसायटी द्वारा कार्यशाला
हरमुद्दा
रतलाम, 9 जनवरी। मेडजीनोम लेब्स लिमिटेड, बैंगलोर के सहयोग से रतलाम प्रसूति – स्त्री रोग सोसायटी एवं लेबवे रतलाम के संयुक्त तत्वावधान में “प्रसूति में आनुवंशिक परीक्षण” विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमे मेडजीनोम लेब्स लिमिटेड के जेनेटिक हेड एवं साइंटिफिक मैनेजर डॉ. प्रियदर्शिनी पाण्डेय ने “प्रसूति में आनुवंशिक परीक्षण” के बारे रतलाम के प्रसूति एवं स्त्री रोग चिकित्सको को कई पहलुओ को लेकर अपने विचार रखे। इसके पश्यात इंदौर से आई भ्रूण चिकित्सा सलाहकार डॉ. प्रीती पारेख तोमर ने “भ्रूण के विकास और डॉपलर की समझ” पर अपने अनुभव एवं विचार साझा करें।
कार्यक्रम के शुभारम्भ पर स्वागत भाषण रतलाम प्रसूति एवं स्त्री रोग सोसायटी की अध्यक्ष डॉ. मनीषा माहेश्वरी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन रतलाम प्रसूति एवं स्त्री रोग सोसायटी की सचिव डॉ. नेहा सराफ ने किया। आभार लेबवे के संचालक नीरज बरमेचा ने माना।
यह थे मौजूद
आयोजन में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आशा सराफ, डॉ. पूर्णिमा सुभेदार, डॉ. प्रतिभा शर्मा, डॉ. अनुराधा गोखले, डॉ. डॉली मेहरा, डॉ. शालिनी पोखरना, डॉ. शैफाली शाह, डॉ. प्रतिभा दीक्षित, डॉ. सारिका रावत मंडलोई, डॉ. शिखा खंडेलवाल, डॉ. सोनू बाथम, डॉ. रोमा हाड़ा, डॉ. शालिनी गुप्ता आदि कार्यशाला में उपस्थित थे।