सामाजिक सरोकार : महाराजा श्री रतनसिंहजी का बलिदान दिवस मनाया जाएगा 15 अप्रैल

परिजनों को किया जाएगा सम्मानितहरमुद्दा
रतलाम, 14 अप्रैल। रतलाम राज्य के संस्थापक महाराजा श्री रतनसिंहजी का बलिदान दिवस महाराजा श्री रतनसिंहजी बलिदान दिवस समारोह समिति द्वारा 15 अप्रैल शनिवार को स्थानीय नगर निगम तिराहे पर प्रातः 10 बजे आयोजित किया जा रहा है।संस्था के अध्यक्ष धीरेन्द्रसिंह सरवन एवं आयोजन समिति के नरेन्द्रसिंह पंवार ने बताया कि 15 अप्रेल के ही दिन महाराजा श्री रतनसिंहजी ने धर्मत (फतेहाबाद) के मैदान में युद्ध करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया था। उनके बलिदान को याद रखते हुए संस्था द्वारा प्रतिवर्ष बलिदान दिवस समारोह आयोजित किया जा रहा है।इनका मिलेगा सान्निध्य बलिदान दिवस समारोह में मुख्य अतिथि महापौर, विशेष अतिथि निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा मनोज शर्मा, निगम में नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष मयंक जाट एवं निगमायुक्त ए पी सिंह गहरवार होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजवंश से संबंधित महाराजा श्री विक्रमसिंहजी सैलाना करेंगे।परिजनों को किया जाएगा सम्मानितइस अवसर पर महाराजा श्री रतनसिंहजी के साथ बलिदान देने वाले बलिदानियों के परिजनों को भी सम्मानित किया जाएगा। आयोजन समिति के सदस्य शक्तिसिंह सरवन (पार्षद), शैलेन्द्रसिंह अठाना, भवानीप्रतापसिंह सरवन, रामप्रतापसिंह नौंगावा, दिग्विजयसिंह बड़छापरा, भानुप्रतापसिंह मलवासा, श्री गजेन्द्रसिंह चौहान, वीरेन्द्रसिंह मेजा, दीपेन्द्रसिंह भैंसाडाबर, महेन्द्रसिंह ताजपुरिया, अजयपालसिंह मसवाड़िया, उदयपाल सिंह सरवन, भूपेन्द्र सिंह नरेड़ी ने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकरमहाराजा को पुष्पांजलि अर्पित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *