सामाजिक सरोकार : अंतरराष्ट्रीय इनरव्हील के 100 वर्ष मनाने के लिए पूरी तरह तैयार इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट 304
⚫ डिस्ट्रिक्ट स्तर की पदाधिकारी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ जूम मीट पर
⚫ प्रदेश के विभिन्न स्थानों से शामिल हुए पदाधिकारी
हरमुद्दा
रतलाम, 1 जून। इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट 304 क्लब अधिकारी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन इनर व्हील क्लब रतलाम गोल्ड “शत प्रणिता” COTI 2023-24 (club officers training institute) नाम से जूम मीट पर किया गया। क्लब के विभिन्न पदों पर मनोनीत पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें अपने पद का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन के लिए प्रेरित किया गया। सभी ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट 304 अंतरराष्ट्रीय इनरव्हील के 100 वर्ष मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन बीना शाह द्वारा संकायों, डिस्ट्रिक्ट की नवीन कार्यकारिणी और क्लब के अधिकारियों को प्रस्तुत करते हुए संस्थान उद्देश्य के बारे जानकारी दी। अध्यक्षों की भूमिका को समझाया।
राष्ट्रीय लक्ष्यों जानकारी से कराया अवगत
एसोसिएशन अध्यक्ष प्रीति गुगनानी द्वारा हमारे राष्ट्रीय लक्ष्यों को जानकारी दी। वाईस चेयरमैन मीनाक्षी शर्मा द्वारा प्रशिक्षित किया गया। क्लब के कोषाध्यक्ष को डिस्ट्रिक्ट सचिव विभा सिंह ने प्रशिक्षित किया। डिस्ट्रिक्ट के अगले वर्ष के आईएसओ को डिस्ट्रिक्ट संपादक स्मिता द्वारा प्रशिक्षित किया। सभी क्लब के संपादकों को हमारे राष्ट्रीय संपादक सोनालजी बंसल ने प्रशिक्षित किया, प्रोटोकॉल की जानकारी शशि शुक्ला द्वारा दी गई। पीडीसी मधुलिकाजी चंद्रा ने विषय पारदर्शिता और नेतृत्व क्षमता को समझाया। पीडीसी डॉ. वंदना जायसवाल ने संस्था के उपनियमों के विषय में निर्देशित किया। पीडीसी रीता वर्मा, पीडीसी पद्मा कोठारी, पीडीसी कमला बैजल, पीडीसी दीपा कचोलिया, पीडीसी शशि गुप्ता आदि शामिल थीं।
इनका रहा सहयोग
इनरव्हील क्लब ऑफ़ रतलाम गोल्ड की वर्ष 2023-2024 की अध्यक्ष सीमा बोथरा ने बताया की यह इंस्टिट्यूट रतलाम गोल्ड को मिलना सौभाग्य की बात है। क्लब की अर्चना झालानी, सुनीता मूणत, सुनीता जैन, वर्तमान अध्यक्ष शीला खंडेलवाल, टीना सुरेखा, सपना खाबिया तथा सचिव मनमीन बैद का आयोजन में भरपूर सहयोग रहा। आगामी डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन शाह ने जो ज़वाबदारी दी थी, उसे क्लब सदस्यों के सहयोग से पूरा कर पाए है ।
प्रदेश के विभिन्न स्थानों से शामिल हुए पदाधिकारी
आयोजन में रतलाम, इंदौर, मंदसौर, भोपाल, होशंगाबाद, खंडवा, छिन्दवाड़ा, झाबुआ गंजबासोदा व डिस्ट्रिक्ट के सभी 55 क्लब के 120 पदाधिकारी शामिल हुए। सभी ने आयोजन की तारीफ़ की। प्रारंभ में गणेश वंदना कोकिला दहिया द्वारा की गई। संचालन होस्ट क्लब अध्यक्ष सीमा बोथरा ने किया।