पुलिस की कार्रवाई : हफ्ता वसुली, मारपीट, अवैध हथियार रखने, जान से मारने की धमकी एवं डराने-धमकाने वाले 6 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
⚫ 4 पर पहले से ही आपराधिक प्रकरण दर्ज
⚫ शराब के लिए मांगे रुपए, नहीं दिए तो की मारपीट, की थी रिपोर्ट दर्ज
⚫ तीन दिन पहले फरियादी के भानेज के साथ की मार पिटाई
हरमुद्दा
रतलाम, 17 जून। हफ्ता वसुली, मारपीट, अवैध हथियार रखने, जान से मारने की धमकी देने एवं डराने-धमकाने क्या आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। गिरफ्तार आरोपियों में से चार आरोपी पर पहले से ही प्रकरण दर्ज है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी निलेश कारा द्वारा रिपोर्ट की गई। नन्नु नायक एवं अशोक नायक द्वारा शराब पीने के लिये जबरदस्ती पैसे की मांग की गई एवं पैसे नही देने पर गाली गलौच कर मारपीट की गई। एवं आंइदा पैसे नही देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। आवेदक की रिपोर्ट पर थाना दीनदयाल नगर रतलाम में अपराध क्रमांक 337/23 धारा 327,323,294,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
फरियादी के भानेज के साथ की मार पिटाई
आरोपी घटना के बाद से ही फरार हो गये थे। जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे की 14 जून को फरियादिया द्वारा उसके भाणेज निलेश कारा के साथ अशोक नायक, मनोहर नायक एवं कालु नायक व अन्य व्यक्तियों द्वारा पुरानी रंजीश को लेकर डंडे से मारपीट की गई। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना दीनदयाल नगर रतलाम में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 366/23 धारा 427, 294, 323, 506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पीड़ित के गंभीर रूप से घायल होने तथा आरोपियों द्वारा जान से मारने की नीयत से मारपीट करने से प्रकरण में धारा 307 भादवि का इजाफा किया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ बहुगुणा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, नगर पुलिस अधीक्षक हेमन्त चैहान के निर्देशन एवं थाना प्रभारी दीनदयाल नगर निरीक्षक दीपक मण्डलोई के नेतृत्व में टीम बनाकर शीघ्र आरोपियों गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये।
मुखबीर की सूचना पर मिली सफलता
मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी अशोक पिता मांगीलाल नायक, विजय उर्फ नन्नु पिता सुनिल नायक, सूरज उर्फ कालू पिता मोहन नायक, मनोज उर्फ मनोहर पिता मांगीलाल नायक, विनय उर्फ छोटू पिता सुनील नायक तथा कृष्णा उर्फ अंकिल पिता दिनेश खरे को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ एवं आरोपियों के अपराधिक रिकार्ड के आधार पर आरोपियों पर हफ्ता वसुली, मारपीट, अवैध हथियार रखने एवं डराने-धमकाने संबंधी अपराध पंजीबद्ध मिले।
गिरफ्तार आरोपियो के नाम
⚫ अशोक पिता मांगीलाल नायक उम्र 37 साल निवासी धीरजशाह नगर रतलाम
⚫ विजय उर्फ नन्नु पिता सुनिल नायक उम्र 19 साल निवासी धीरजशाह नगर रतलाम
⚫ सूरज उर्फ कालू पिता मोहन नायक उम्र 28 साल निवासी दीनदयालनगर रतलाम
⚫ मनोज उर्फ मनोहर पिता मांगीलाल नायक उम्र 39 साल निवासी दीनदयालनगर रतलाम
⚫ विनय उर्फ छोटू पिता सुनिल नायक उम्र 18 साल निवासी धीरजशाह नगर
⚫ कृष्णा उर्फ अंकिल पिता दिनेश खरे उम्र 19 साल निवासी धीरजशाहनगर रतलाम
अपराधिक रिकार्ड
⚫ अशोक पिता मांगीलाल नायक, 07 अपराध
⚫ विजय उर्फ नन्नु पिता सुनिल नायक, 06 अपराध
⚫ विनय उर्फ छोटू पिता सुनिल नायक, 01 अपराध
⚫ मनोज उर्फ मनोहर पिता मांगीलाल नायक, 03 अपराध
आरोपियों को गिरफ्तार करने में रही इनकी भूमिका
आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक दीपक मण्डलोई, उप निरीक्षक शांतिलाल चौहान, सहायक उपनिरीक्षक दिनेश कुमार मावी, जामोद, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सिंह गौड़, मनोज पांडेय, शमशुद्दिन शेख, प्रआर नविन पटेल, अंकलेश्वर पाटीदार, अशोक मईड़ा, आरक्षक रोशन राठौर, आशीष धानक, संदीप कुमावत, अवधेश परमार, आरक्षक बिल्लर, अजित सिंह, जितेन्द्र शक्तावत, आरक्षक हरिकिशन पंवार, नरेन्द्र, आर राणा की सराहनीय भूमिका रही।