सामाजिक सरोकार : आदिवासी विद्यार्थियों की समस्याओं से रूबरू हुआ आदिवासी छात्र संगठन, अवगत कराएंगे प्रदेश के मुखिया और विपक्ष के नेता को, आदिवासी एकता के गूंजे नारे

21 जून से पूरे प्रदेश भर में आदिवासी छात्र संगठन का चल रहा दौरा, 1 जुलाई का होगा यात्रा का समापन

⚫ विद्यार्थी संवाद यात्रा में विद्यार्थियों ने लिया उत्साह से भाग

⚫ बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई रैली की शुरुआत

हरमुद्दा
रतलाम, 30 जून। आदिवासी छात्र संगठन पूरे प्रदेश में दौरा कर आदिवासी विद्यार्थियों की समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं। उनकी समस्याओं के निदान के लिए संगठन प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से मिलेगा और समस्याओं के निराकरण के लिए बात करेगा। एक प्रतिवेदन विपक्ष पार्टी के नेता को भी दिया जाएगा। शहर में आदिवासी छात्र संगठन की रैली निकली। इसके पूर्व सागोद रोड स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

आदिवासी आदिवासी छात्र संगठन के दिनेश माल ने हरमुद्दा को बताया कि 21 जून से पूरे प्रदेश भर में आदिवासी छात्र संगठन का दौरा चल रहा जिसमें विद्यार्थियों से छात्र संगठन के पदाधिकारी संवाद करके छात्रों की समस्याओं को जान रहे। गत दिनों यात्रा ने रतलाम में प्रवेश किया, जहां पर विद्यार्थियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

प्रांतीय बॉडी के पदाधिकारी की संवाद यात्रा रैली ने रतलाम में प्रवेश के दौरान बाजना बस स्टैंड स्थित भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण करके अतिथियों का स्वागत किया गया।

निकली आदिवासी रैली, पहुंची आयोजन स्थल

आदिवासी छात्र संगठन परिवार रैली के माध्यम से डोंगरे नगर, मोहन नगर, 80 फीट रोड, अलकापुरी चौराहे होते साक्षी पेट्रोल पंप के पास आयोजन स्थल पहुंची।

अतिथियों ने कहा

संवाद के दौरान अतिथियों ने विद्यार्थियों से कहा कि सरकार देश की शिक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कर रही। आदिवासी छात्रों की समस्याओं की ओर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। उनके विकास के लिए राशि तो मंजूर होती है लेकिन उन तक पहुंच नहीं पाती है। शिक्षा की सुविधाएं भी पूरी तरीके से नहीं मिलती है। ऐसी तमाम समस्याओं को लेकर आदिवासी छात्र संगठन मध्यप्रदेश के पदाधिकारी प्रतिवेदन बनागा। प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को अवगत करवाएंगे। विपक्ष पार्टी को भी समस्याओं को लेकर अपना प्रतिवेदन सौंपेंगे। आयोजन स्थल पर आदिवासी एकता के नारे गूंजे।

आदिवासी विद्यार्थियों ने कराया समस्याओं से रूबरू

विद्यार्थी संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यार्थियों ने आदिवासी छात्र संगठन के पदाधिकारियों से अपनी समस्या बताई। उनसे संवाद कर वर्तमान स्थिति से रूबरू करवाया।

यह थे मौजूद

आयोजन में मौजूद पदाधिकारियों के साथ विद्यार्थी

छात्र संगठन के प्रांतीय बॉडी से पदाधिकारी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश बंडोल, प्रदेश उपाध्यक्ष महेश डामोर, बड़वानी जिला अध्यक्ष हमजिया रावत, रतलाम जिले से आदिवासी छात्र संगठन के दिनेश माल, जिला अध्यक्ष सांवरिया निनामा, प्रदेश संभाग सचिव बहादुर डामर, शैलेंद्र डामोर, तुलसीराम डिंडोर, गोपाल मईड़ा, सुमित माल, आदिवासी छात्र संगठन के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ध्यानवीर डामोर, आदिवासी समाज से ध्रुवलाल निनामा, आकाश जिला अध्यक्ष आरसी भगोरा, आदिवासी एकता परिषद के प्रांतीय महासचिव डॉ. कमल डामर, नारी शक्ति हेमलता कटारा, राधा डामोर, आदि सैकड़ो छात्र संगठन के पदाधिकारी एवं छात्र व सामाजिक संगठन के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *