पुलिस का नशे कारोबारियों पर वार : एक के बाद एक आ रहे पकड़ में एमडी के कारोबारी तस्कर, पूर्व में गिरफ्तार किए गए तस्करों से जुड़ गए तार
⚫ पुलिस पीछे पड़ गई है कमर कस कर
⚫ और भी कारोबारी आएंगे पकड़ में
⚫ 5 महीने में 10 लाख से अधिक का एमडी बेचा
हरमुद्दा
रतलाम, 13 अगस्त। मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार कठोर होती जा रही है। नशे के कारोबारी पर पुलिस का वार पर वार हो रहा है। पूछताछ के बाद हर दिन नए-नए कारोबारी तस्कर पकड़ में आ रहे हैं। पुलिस ने एमडी के साथ गुजरात के कारोबारी तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस कप्तान राहुल कुमार लोढ़ा ने शनिवार को ही कहा था कि हम तस्करों को तह से खोज कर निकालेंगे। और अगले ही दिन मुख्य कारोबारी को भी पकड़ लिया है। पूछताछ के बाद और भी कारोबारी के खुलासा होने की उम्मीद है।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की बिलपांक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पीले रंग की टी शर्ट और काली जींस पहने एक व्यक्ति सातरुण्डा चौराहे पर रुनीजा रोड की तरफ खड़ा है, जिसकी जेब में अवैध एमडी ड्रग मौजूद है।
22 हजार की 11 ग्राम एमडी हुई जब्त
सूचना के आधार पर पुलिस ने रुनीजा रोड पर खडे उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर जब उसकी तलाशी ली, तो उसकी जींस की दाहिनी जेब में ग्यारह ग्राम एमडीएमए (मिथाइलीन डाईआक्सी मेथेमफेटामाईन) बरामद हुआ। बरामद एमडीएमए की कीमत करीब बाईस हजार रु. है। दो मोबाइल फोन जिनका मूल्य 30 हजार और नगदी रुपए 400 मिले।
पूर्व में गिरफ्तार किए गए लोगों से जुड़ गए तार
गिरफ्तार किए गए आरोपी ने अपना नाम जावेद पिता हैदर खान 34 नि.खजूरावाडी वरियाली बाजार सूरत (गुज) बताया। आरोपी जावेद से की गई प्रारंभिक पूछताछ और सामने आए तथ्यो के आधार पर पुलिस को ज्ञात हुआ कि पूर्व में गिरफ्तार किए गए एमडी सप्लायर जफर निवासी जावरा को एमडी ड्रग सप्लाय करने वाला व्यक्ति यही था। जफर द्वारा यासिर उर्फ बाजा, इमरान, दीपक नागौरी एवं मनोज जैन मुम्बई के माध्यम से रतलाम में एमडी ड्रग्स सप्लाय का काम किया जा रहा था। यह एक प्रकार के चैन सिस्टम में काम कर रहे थे जिसे रतलाम पुलिस द्वारा तोड़ा गया एवं आरोपियों के ऑनलाईन ट्रांजेक्शन का एनालिसिस करने पर पिछले 05 महीनों में जफर के गिरफ्तार होने तक लगभग 10 लाख रुपए की एमडी ड्रग्स जफर, यासिर उर्फ बाजा, इमरान, दीपक नागौरी एवं मनोज जैन मुम्बई द्वारा सप्लाय की जा चुकी है। रतलाम पुलिस द्वारा ड्रग्स सप्लायर के संबंध में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
नशे के कारोबारी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बिलपांक ओ.पी.सिंह चोंगडे, उप निरीक्षक अमित शर्मा प्रभारी सायबर सेल, विजयसिंह बामनिया, प्रधान आरक्षक राहुल जाट थाना नामली, हिमाशु यादव थाना बरखेड़ा राजेन्द्र राव जगताप, मनमोहन शर्मा सायबर सेल, आरक्षक विपुल भावसार सायबर सेल, हेमन्त यादव, आरक्षक दुर्गालाल गुजराती, विनोद सोलंकी, अर्जुन गणावा, बुआर सिंह, जसवन्त राठौर, का सराहनीय योगदान रहा।