अभिभाषक संघ चुनाव : भारी मतदान से परिवर्तन के आसार, अध्यक्ष पद का है त्रिकोणीय मुकाबला
⚫ पिछले अध्यक्षों के कार्यकाल की जमकर निकाली भड़ास, मतदान हो गया एकदम खास
⚫ सचिव पद के लिए संभावना क्लीन स्वीप की
⚫ 660 अभिभाषकों में से 578 में किया मतदान
⚫ शनिवार को शुरू होगी मतगणना
हरमुद्दा
रतलाम, 18 अगस्त। शुक्रवार को उन अभिभाषक उम्मीदवारों के स्वभाव, प्रभाव और वादे मत पेटी में बंद हो गए, जो चुनावी मैदान में है। साथी अभिभाषकों ने किसे पदों के योग्य माना और किसे कार्यकारिणी में देखना चाहा है। यह सब शनिवार को मतगणना के बाद ही पता चलेगा। वैसे अभिभाषकों का तो मानना ही कि त्रिकोणीय मुकाबला है। सचिव पद के लिए क्लीन स्वीप की संभावना बन रही है।
शुक्रवार को सुबह से शाम तक न्यायालय परिसर में चुनाव की ही सरगर्मी रही। हर कोई उम्मीदवार अपने पक्ष में मतदान करवाने के लिए अपील कर रहा था। मतदान की प्रक्रिया सुबह से शाम तक एक जैसी चलती रही। नतीजतन 87 फीसद से ऊपर मतदान हुआ हैं। वार्षिक चुनाव में भारी मतदान होने पर भारी परिवर्तन के आसार नजर आ रहे हैं।
6 उम्मीदवार के बावजूद त्रिकोणी मुकाबला
मुद्दे की बात तो यह है कि वैसे तो अध्यक्ष पद के लिए 6 उम्मीदवार हैं फिर भी मुकाबला त्रिकोणीय ही है। दो पूर्व अध्यक्ष और एक पहली बार अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार में रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा। दबे स्वर में अभिभाषकों का कहना है कि पूर्व अध्यक्षों की अपेक्षा नए उम्मीदवार को मौका मिलने की अधिक संभावना है।
सचिव पद में क्लीन स्वीप की स्थिति
वही सचिव पद के लिए हुए सीधे मुकाबले में देखा जाए तो क्लीन स्वीप की स्थिति निर्मित हो गई है।
सुविधा के कारण बढ़ा मतदान का प्रतिशत
मुख्य निर्वाचन अधिकारी राकेश शर्मा के नेतृत्व में सफलतापूर्वक मतदान हुआ। सुविधाएं मुकम्मल होने के चलते 660 में से 578 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। मतदान करने के लिए 6 गोपनीय टेबल होने के कारण किसी को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा और न ही मतदान के लिए लाइन में लगा पड़ा। वहीं वरिष्ठ अभिभाषक सीधे जाकर मतदान करने की सुविधा दी गई।
शनिवार को होगी मतों की गणना
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री शर्मा ने बताया कि कार्यकारिणी और पदाधिकारियों की अलग-अलग मत पेटी में मत डाले गए। सील करने के बाद उन्हें स्ट्रांग रूम में रख दिया गया है शनिवार को स्ट्रांग रूम खोल कर मत पेटी बाहर निकाली जाएगी। सुबह 9:00 बजे मतों की गणना शुरू होगी। पहले कार्यकारिणी के सदस्यों की मतपेटी को खोला जाएगा और गणना की जाएगी। यदि मतगणना का कार्य नियत समय पर पूर्ण नहीं हुआ तो रविवार को भी मतगणना की जा सकती है।